Top
Begin typing your search above and press return to search.

कश्मीरियों को सबक सिखाने वाला खुद है हत्यारोपी

लखनऊ में कश्मीरी व्यापारियों से मारपीट पर लोगों में नाराजगी

कश्मीरियों को सबक सिखाने वाला खुद है हत्यारोपी
X

लखनऊ। लखनऊ के डालीगंज इलाके में बुधवार को दो कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने इन युवकों को बचाया, बाद में यह मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुआ और ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा। शुरुआत पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने से बचती रही, पर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उसे इस मामले में कार्रवाई करनी पड़ी और सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी में एक का नाम बजरंग सोनकर बताया जा रहा है, जो खुद आपराधिक पृष्ठभूमि का है। उसके खिलाफ हत्या समेत 12 मामले दर्ज हैं। लखनऊ की घटना के बाद लोगों में भगवा संगठनों के खिलाफ लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। खुद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना की निंदा की है।

उन्होंने वीडियो पोस्ट के साथ अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "जम्मू एवं कश्मीर में भारत की अवधारणा को इस तरह के वीडियो से अधिक और कोई हानि नहीं पहुंचा सकता।" उन्होंने कहा, "आरएसएस/बजरंग दल के गुंडों द्वारा सड़कों पर इस तरीके से कश्मीरियों को पीटना और फिर 'अटूट अंग' के विचार को बेचना। यह नहीं चलेगा।"

उल्लेखनीय है, कि पुलवामा की घटना के बाद देशभर में कश्मीर के लोगों पर हमले बढ़े हैं, यहां तक कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कश्मीरियों की सुरक्षा करने के निर्देश राज्य सरकारों को दिए थे, इसके बाद भी हिंदूवादी संगठनों द्वारा हमले का सिलसिला जारी है।

लखनऊ में हमले का शिकार हुए दोनों पीड़ितों में से एक का आरोप है कि घटना के वक्त भी पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन आरोपियों की बजाय उसे ही थाने ले आई थी। तब उसका दूसरा साथी डरकर घटनास्थल से भाग गया था। इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है।



इसमें मारपीट करने वाले कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा व्यापारियों के कश्मीरी होने की वजह से किया। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि वे सड़क किनारे ड्राई फ्रूट्स बेच रहे थे। तभी तीन-चार युवक वहां से कार से पहुंचे। उनसे आधार कार्ड मांगा फिर उनकी पिटाई शुरू कर दी। कुछ राहगीरों ने उन्हें बचाया। हमलावर भगवा रंग के कपड़े पहने थे।



इस घटना पर जानकारी देते हुए एएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा, 'पुलिस ने मामला मुकदमा दर्ज किया और 3 टीमें बनाईं। इसके बाद रातों रात एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जो विश्व हिंदू दल से जुड़ा हुए हैं जो विचाराधीन है। ट्रस्ट के लोगों ने किसी सोच के तहत इस घटना को अंजाम दिया।'



उन्होंने आगे बताया, 'बजरंग सोनकर के खिलाफ 2011 तक के आपराधिक मामले दर्द किए गए हैं। 2011 तक उसके खिलाफ 12 मुकदमें दर्ज हैं। इसमें हत्या, लूट और आर्म्स ऐक्ट के तहत दर्ज केस भी हैं। एसएसपी कलानिधि ने कहा, 'कार्रवाई के जरिए हमने एक सख्त संदेश दिया है कि धर्म या जगह के नाम पर इस तरह की अगर कोई अराजकता अगर होती है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it