इनामी सुपारी किलर चढ़ा पुलिस के हत्थे
गाजियाबाद पुलिस ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान में एक वांछित इनामी सुपारी किलर को क्राइम ब्रांच व विजय नगर थाने की टीम ने गिरफ्तार किया
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान में एक वांछित इनामी सुपारी किलर को क्राइम ब्रांच व विजय नगर थाने की टीम ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर अंकित भड़ाना निवासी शामली को विजय नगर बायपास के टी पॉइंट से जांच के दौरान गिरफ्तार किया जोकि संदिग्ध रूप से वहां खड़ा था जब पुलिस को शक हुआ तो उसको रोका लेकिन वो पुलिस को देखकर भागने लगा तभी पुलिस ने उसका पीछा करके पकड़ लिया और उसके पास से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर, चार जिन्दा कारतूस मौके पर बरामद हुआ।
एस पी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि अंकित भड़ाना एक बहुत शातिर बदमाश है पूर्व में इसने रमाला में सुरेश छपरौला के ब्लॉक प्रमुख के घर में घुसकर अपने साथियों के साथ ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। और एक व्यापारी के साथ लूट की घटना को अन्जाम दिया था ओर रंगदारी भी मांगी थी इसके साथ साथ इसने एक स्विफ्ट कार व वकील को मारने की सुपारी ले रखी थी ओर अपने गांव के प्रधान से रंजिश के चलते उसको को मारने की योजना बना रहा था और कौशाम्बी से पिस्टल लेकर डकैती की योजना में वांछित चल रहा था कई धाराओ में जिले के थानें में मुकदमें पंजीकृत हैं जिस पर पुलिस महानिरीक्षक ने इसके ऊपर बाहर हजार का इनाम रखा हुआ था।
जिस पर पुलिस ने इस सुपारी किलर को पकड़ कर राहत की सांस ली है और इसके साथियों को भी जल्द पकड़ना का दावा कर रही हैं फ़िलहाल पुलिस ने एक ओर कामयाबी हासिल कर ली है। आरोपी को भेजा जेल।


