गेंदा लगाकर बच्चों ने बनाया विद्यालय प्रांगण को मनमोहक
शाला असौन्दा संकुल गनियारी विकासखंड तिल्दा में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रजाति के गेंदा का पौधा लगाया गया है विद्यालय प्रांगण में मनमोहक लग रहा है

खरोरा। शासकीय प्राथमिक शाला असौन्दा संकुल गनियारी विकासखंड तिल्दा में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रजाति के गेंदा का पौधा लगाया गया है विद्यालय प्रांगण में मनमोहक लग रहा है। इस फूलों की क्यारियों को देखकर सभी का मन प्रफुल्लित हो रहा है आज विद्यालय प्रांगण में पूरा गेंदा के फूलों से सुंदरता बिखेर रही है इस कार्य मे विद्यालय के सभी बच्चे बाल केबिनेट के माध्यम से पूरे जवाबदारी से कार्य करते है इसके देखभाल के लिए बच्चों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गयी है जिसमे शाला समय के पश्चात सुबह शाम बच्चे यहां आकर पौधों में पानी डालने का काम करते है साथ ही इसमे सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहता है।
गेंदा फूलो के अलावा यहाँ मदार के पौधे, कनेर, गुड़हल, अमरूद, करौंदा एवं जामुन के पौधे लगाए गए है जो आज बहुत ही सुंदर लग रहे है यहां के शिक्षक व बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम , लईका मड़ई जैसे विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है जिसमे अनेक पुरुस्कार प्राप्त किये हुए है। इसी तारतम्य में शाला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रविंद तुरकाने द्वारा सहयोग के रूप में दो ट्राली काली मिट्टी दिया गया साथ ही इन फूलों की सुंदरता को देख कर क्यारी निर्माण कराने तथा गार्डन पाइप प्रदान करने की बात कही जो कि संस्था के लिए सराहनीय है । सरपंच जितेंद्र चंद्राकर द्वारा नल जल योजना के तहत शाला प्रांगण में नल की व्यवस्था की गई जो कि बगीचे निर्माण हेतु महत्वपूर्ण योगदान रहा।
संस्था प्रमुख रामगुलाल दीवान ने कहा कि ये हमारी शाला के शिक्षक एवं पर्यावरण प्रभारी विवेक कुमार वर्मा तथा बच्चों की मेहनत का फल है। साथ ही पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक अरविंद पुष्पकर तथा अन्य शिक्षकों डागेश्वर प्रसाद वर्मा, केशव राम, रमेश वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, लोकेश कुमार साहू का भी विशेष योगदान रहा।


