Top
Begin typing your search above and press return to search.

दुधमुंहे बच्चे का अपहरण, शिक्षक सहित 4 गिरफ्तार

दोस्त के दुध मुंहे बच्चे को अगवा कर पांच लाख की फिरौती और ट्रक मांगने वाले आरोपी और उसके चार सहयोगियों को पुलिस ने देर रात धरदबोचा

दुधमुंहे बच्चे का अपहरण, शिक्षक सहित 4 गिरफ्तार
X

अंबिकापुर। दोस्त के दुध मुंहे बच्चे को अगवा कर पांच लाख की फिरौती और ट्रक मांगने वाले आरोपी और उसके चार सहयोगियों को पुलिस ने देर रात धरदबोचा। बड़ी बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम में दुध मुंहे मासूम को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया है। मामला बलरामपुर के वाड्रफनगर का है। गत शाम इस क्षेत्र में तब हलचल मच गयी थी, जब क्षेत्र के निवासी अरुण कुशवाहा के दुधमुंहे चार महीने के बच्चे के अपहरण और फिरौती फोन से मांगे जाने की बात सामने आई।

बात उस वक्त और हैरत में डालने वाली सामने आई कि मासूम का अपहरण अरुण के मित्र और व्यवसायिक साझेदार प्रदीप आयाम ने की है। प्रदीप समीपस्थ स्याही के पिपरापारा प्राथमिक शाला में शिक्षक भी है। मिली जानकारी के अनुसार अरुण ने ट्रक लिया था, जिसमें कुछ पैसा प्रदीप आयाम का भी लगा था और पैसे की वापसी को लेकर प्रदीप शंका मेें था। प्रदीप 13 अक्टूबर की शाम अरुण के घर ऑल्टो से पहुंचा और घर पर बच्चे को घूमा रहे व्यक्ति से यह बोलकर बच्चे को ले लिया कि जाओ पानी ले आओ।

चूंकि परिवार में आना जाना था, तो बिना शक बच्चे को गोद में देकर व्यक्ति अंदर पानी लेने चला गया और जब बाहर आया तो देखा कि बच्चे समेत प्रदीप गायब है। शुरुआत में लगा कि बच्चे को प्रदीप घुमाने ले गया होगा पर परिजनों के तब होश उड़ गये, जब फिरौती के लिए फोन आया। फोन पर प्रदीप ने पांच लाख रुपए और ट्रक के साथ देर रात मुरकौल आने को कहा और लगातार धमकी देता रहा कि अगर पुलिस को बताओगे तो बच्चा जान से जाऐगा। वाड्रफनगर पुलिस ने सूचना मिलने के बाद सतर्कता और सुझबूझ से कार्यवाही की नियत जगह और समय पर परिजन पांच लाख और ट्रक लेकर पहुंच गए। वहां पर अपहरणकर्ताओं ने पैसा लेकर बच्चा सौंप दिया और जंगल के रास्ते फरार हो गये।

चूंकि पुलिस पहले से ही पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर रखी थी। जैसे ही वे बच्चे के हाथों में देकर जंगल के रास्ते भाग रहे थे पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी प्रदीप व चार अन्य संदेहियो को गिरफ्तार कर लिया व वाड्रफनगर चौकी में ले आये हैं।

फिरौती की रकम बरामद

बलरामपुर एसपी डीआर आंचला ने बताया कि दुधमुंहे बच्चे को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से फिरौती की रकम व कुछ अन्य सामान बरामद किये हैं। सोमवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it