जदयू नेता के बेटे का अपहरणकर्ता इनामी बदमाश गिरफ्तार
बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र स्थित परीचैक के पास से बीते साल अगस्त माह में जनता दल यूनाइटेड के नेता के बेटे का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे इनामी अभियुक्त सलीमुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

ग्रेटर नोएडा। बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र स्थित परीचैक के पास से बीते साल अगस्त माह में जनता दल यूनाइटेड के नेता के बेटे का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में फरार चल रहे इनामी अभियुक्त सलीमुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि बदमाश ने फरारी के दौरान राजस्थान व हरियाणा में शरण ली थी।
पुलिस शरण देने वालों की पहचान कर रही है। बता दें कि बिहार के बांका जिले के रहने वाले जनता दल यूनाइटेड के नेता मिनहाज खां के बेटे दिलवर खां का अगस्त 2022 में बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा के परी चैक के समीप से अपहरण कर लिया था।
पीड़ित दिलवर अपने दोस्त परवेज के साथ नोएडा घूमने के लिए आया था। अपहरण करने के बाद बदमाशों ने रात भर दिलवर को कुलेसरा के डूब क्षेत्र की झोपड़ी में रखा था। बदमाशों ने दिलवर के पिता को फोन कर पांच लाख की फिरौती मांगी थी।
पुलिस ने डमी नोटों की गड्डी तैयार कर परिजन बनकर बदमाशों से संपर्क कर अपह्त दिलवर को बदमाशों के कब्जे से सकुशल मुक्त करा लिया था। घटना में शामिल सलीमुद्दीन फरार चल रहा था।


