घर पहुंचाने के बहाने छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नकली पुलिस कर्मी बन कर तीन बदमाशों ने स्कूली छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नकली पुलिस कर्मी बन कर तीन बदमाशों ने स्कूली छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीडित छात्रा के परिजनों की रिपोर्ट पर आस्ता थाना पुलिस ने आज मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने आज बताया कि पीड़ित छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन बदमाशों के विरुद्ध अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस की तीन अलग अलग टीम गठित की गई है। तीनों बदमाशों के संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीम दबिश देकर तलाश में जुट गई है।
उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार इन बदमाशों ने पुलिस कर्मी होने का झांसा देकर मेला में घूम रही स्कूली छात्रा को उसके घर पहुंचाने की बात कही थी। बाद में समीप के जंगल ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पीड़ित छात्रा को जंगल में ही छोड़ कर तीनों बदमाश फरार हो गए। छात्रा ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दिए जाने के बाद कल आस्ता थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी।


