बच्चे को अगवा करने वाली महिला गिरफ्तार, कार बरामद
छात्र वीर के अपहरण में पुलिस ने नोएडा की रहने वाली प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया है

गाजियाबाद। गाजियाबाद के पॉश इलाका आरडीसी में मंगलवार को बहन के साथ जा रहे छात्र का अपहरण करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई कार व बच्चे के कपड़ों को भी बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने पुलिस को बताया है कि छात्र वीर को उसके पिता मोहनपाल ने ही अगवा किया है। वह उसे अपनी गाड़ी में लेकर फरार है। इस मामले में वीर की बहन मनीषा ने अपने पिता मोहनपाल समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ कविनगर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
क्षेत्राधिकारी द्वितीय आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह की सुबह छात्र वीर अपनी बहन मनीषा के साथ स्कूटी से स्कूल जा रहा था। आरडीसी में बिजली घर के पास स्विफ्ट डिजायर सवार कुछ लोगों ने भाई बहन से मारपीट करते हुए वीर को अगवा कर लिया था। छात्र वीर के अपहरण में पुलिस ने नोएडा की रहने वाली प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रियंका वीर के पिता मोहनपाल की महिला मित्र बताई गई है। क्षेत्राधिकारी का कहना है कि इसके अलावा मोहनपाल के नोएडा स्थित घर से घटना में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद कर ली गई है। कार मोहनपाल के भतीजे की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहनपाल भतीजे की कार को नोएडा में घर पर खड़ी कर वीर को अपनी कार से लेकर फरार हो गया है।
मोहनपाल ने प्रियंका से कहा था कि वीर उसका बेटा है। वह किसी भी हाल में उसे अपने साथ रखेगा। इसके लिए वह कानूनी लड़ाई के लिए कोर्ट की भी मदद लेगा। पुलिस फरार मोहनपाल की गिरफ्तारी और छात्र की सकुशल बरामद को लेकर लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर छात्र को बरामद किया जाएगा।


