किदांबी श्रीकांत ने जीता डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट खिताब
भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने रविवार को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है

ओडेंसे। भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने रविवार को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में श्रीकांत ने दक्षिण कोरिया के ली ह्यून को मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत ने शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को मात देकर बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल में प्रवेश करने वाले वाले ह्यून को 25 मिनट के भीतर सीधे गमों में 21-10, 21-5 से मात दी।
श्रीकांत ने पहली बार अपने करियर में डेनमार्क ओपन का खिताब जीता। हालांकि, वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले 1979 और 1980 में दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने इस टूर्नामेंट को जीता था।
इस जीत पर किदांबी श्रीकांत को ट्विटर पर बधाईयां मिली।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके श्रीकांत को बधाई दी
Congratulations Kidambi Srikanth on clinching the #DenmarkSSP!
— Congress (@INCIndia) October 22, 2017
India is proud. #DenmarkOpen @srikidambi pic.twitter.com/q7UukWj3cq
पीएम मोदी ने श्रीकांत के खेल की सराहना करते हुए ट्वीट किया
Great game, great win! Congrats to our hockey team for winning the #AsiaCup2017. India rejoices at this stupendous victory. @TheHockeyIndia
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2017
Congratulations @srikidambi! Your remarkable victory at the #DenmarkSSP makes every Indian proud and happy.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2017


