बरेली में बच्चा चोर गिरोह गिरफ्तार, 4 बच्चे बरामद
उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में बच्चा चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार बच्चे बरामद किए गए हैं।

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में बच्चा चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार बच्चे बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक (नगर) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि कल चार बच्चों को अगवा कर ले जा रहे विजय कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए आरोपी बरेली के मोहल्ला नवादा शेखान का रहने वाला है। पूछताछ के बाद आरोपी को आज जेल भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि इसके पास से बरामद चारो बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि टॉफी दिलाने के बहाने घर के बाहर खेल रहे चार मासूमों को आरोपी ले गया था। शक होने पर रास्ते में कुछ लोगों ने पूछताछ की तो राज खुल गया।
बच्चों ने भी कहा कि यह हमारे पापा नहीं हैं। इसके बाद लोगों ने उसको पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में सुराग लगया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि चार बच्चों के अपहरण की कोशिश करने की रिपोर्ट थाना बारादरी में दर्ज की गयी है। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि इन बच्चों से भीख मंगवाने के लिए चोरी कर ले जा रहा था।


