ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का जन्मोत्सव कार्यक्रम आज से शुरु
राजस्थान में अजमेर के सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का 900वां जन्मोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आज से शुरु हो गया।

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती का 900वां जन्मोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आज से शुरु हो गया।
जानकार कार्यक्रम के तहत अकीदत अल सुबह से ही उनकी मजार शरीफ पर अकीदत के फूल पेश करके दुआ कर रहे हैं।
खादिम मुकदस मोईनी ने बताया कि गरीब नवाज के जन्मोत्सव पर सायं बड़े पीर साहब की पहाड़ी से 21 तोपों की सलामी एवं शहनाई वादन होगा। साथ ही चादर का जुलूस भी निकाला जायेगा। चादर निजामगेट से मजार शरीफ तक ले जाकर पेश की जायेगी। ये खादिम समुदाय का का कार्यक्रम होगा जिसमें आशिकाना - ए - ख्वाजा भी शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि रात को आस्ताना बंद होने के बाद महफिल का भी आयोजन किया जायेगा। आज से सिलसिलेवार चलने वाले कार्यक्रम में कल भी ख्वाजा साहब की जीवनी एवं शिक्षाओं का बखान होगा और उनकी शान में तान एवं मनकबत पेश किये जायेंगे।
ख्वाजा साहब के 900 वे जन्म मौके पर सुबह से ही दरगाह शरीफ में जायरीनों के हाजिरी लगाने का दौर चल रहा है। दरगाह में जायरीनों की अतिरिक्त भीड़ देखी जा सकती है। ख्वाजा साहब का 808वां सालाना उर्स भी इसी महीने भरने जा रहा है जो 5 मार्च तक भरेगा ।


