कलेक्टर ने मिलर्स एवं ट्रांसपोटर्स की ली बैठक
कलेक्टर कावरे ने कहा कि सरदा एवं लेंजवारा संग्रहण केन्द्र में रविवार के दिन भी धान अनलोडिंग का कार्य जारी रहेगा

बेमेतरा। कलेक्टर महादेव कावरे ने गुरूवार को खाद्य अधिकारी, नोडल अधिकारी धान खरीदी, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक नान, राईस मिलर्स एवं ट्रांसपोटर्स की संयुक्त बैठक लेकर जिले में धान खरीदी एवं उठाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर कावरे ने कहा कि जिले के समितियों में धान अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध है, जिसके लिए परिवहनकर्ताओं को अधिक से अधिक गाड़ियॉं लगाकर उठाव करने के निर्देश केे साथ उन्होंने कहा कि जिले में ओवरलोडिंग संबंधी गाड़ियॉं न लगाई जाए।
कलेक्टर कावरे ने कहा कि सरदा एवं लेंजवारा संग्रहण केन्द्र में रविवार के दिन भी धान अनलोडिंग का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने सरदा के साथ-साथ लेंजवारा के फड़ में भी धान का संग्रहण आरंभ करने, नान में चॉवल जमा करने में तेजी लाने, अतिरिक्त गोदाम खुलवाने की व्यवस्था करने, जितने क्वालिटी इंस्पेक्टर है, उनका अधिकतम उपयोग करने एवं राईस मिलर्स को अपना पुराना बारदाना जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने रविवार को भी धान का उठाव हेतु गाड़ी लगाने कहा, जिस पर ट्रॉंसपोर्टरों द्वारा अवगत कराया गया कि गाड़ी लगाने के बाद लेवर समस्या के कारण गाड़ी खड़ी रहती है। कलेक्टर श्री कावरे ने रविवार को कम से कम आधे दिवस गाड़ी लोडिंग कराने हेतु जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कुछ खरीदी केन्द्रों जैसे मोहभठ्ठा, टकसींवा, सरदा, कठिया, भिंभौरी (बेरला), देवकर (साजा) में धान का बफर हो जाने की स्थिति पर ट्रांसपोर्टरों को शीघ्र उठाव करने निर्देशित किया गया।
टकसींवा (बेरला) में प्रति दिवस 6 हजार मीट्रिक टन चावल की आवक होने पर उठाव संबंधी जानकारी चाही, जिस पर ट्रांसपोर्टर्स द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया कि प्रतिदिन टकसींवा केन्द्र से 600-700 कट्टे का उठाव हो रहा है। जिला प्रबंधक नान द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में अब भी 12000 मीट्रिक टन की जगह गोदाम में रिक्त है। कलेक्टर कावरे को ट्रंासपोटर्स द्वारा हाईटेंशन तार के नीचे होने के कारण ग्राम सोमईकला, खैरझिटीकला (साजा) बांसा (बेरला) में वाहन के आवागमन में कठिनाईं के संबंध में अवगत कराये। बैठक में अपर कलेक्टर के.एस. मंडावी, खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा, जिला विपणन अधिकारी आर. एस. लहमोर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आर. कश्यप, राईस मिलर्स एवं ट्रासपोटर्स उपस्थित थे।


