खरोरा : युवक की मौत के बाद भी नही जागा प्रशासन
गलियों से एनएच तक मवेशियों का कब्जा,रोजाना हो रहे हादसे

खरोरा। नगर की सड़कों से लेकर नेशनल हाइवे तक आवारा पशुओं का दिन-रात जमावड़ा रहता है। कभी ये खुद हादसे के शिकार होते हैं तो कभी आम लोगों की दुर्घटना का सबब बनते हैं।
इसके बाद भी इन्हें सड़कों से दूर रखने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं हो रहे हैं। सड़क के मवेशी ही ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा कर रही है।
इसके लिए पशु पालक तो लापरवाह है ही, खुद को गायों का संरक्षक कहने वाले हिंदुवादी संगठन के लोग भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।
वे केवल गायों की तस्करी रोकने तक ही सीमित होकर रह गए हैं। मुख्य रूप से नगर के तिगड्ढा चौक, रायपुर- बलौदाबाजार नेशनल हाइवे रोड पर, ग्राम सारागांव से लगे मेन रोड़ पर, ग्राम मांठ के नेशनल हाईवे रोड़, ग्राम बुडेरा, आजाद चौक सहित गली-मोहल्लों की सड़कों तक गाय-भैसों के जमावड़े से जाम हो रही है। इनसे समय तो खराब होता है तो जान भी जोखिम में रहती है। नगर के सभी मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही है।
सड़क पर विशेषकर रात में बैठे मवेशियों के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बाइक सवार की इन पर नजर नहीं पड़ती और वह टकराकर घायल हो जाते हैं। नगर में चौक चौराहे से लेकर गली मोहल्ले तक मवेशियों का जमघट रहता है।


