ख्वाजा दरगाह कमेटी के नाजिम के लिए साक्षात्कार
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय ने अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का प्रबंध संभालने वाली दरगाह कमेटी के नाजिम पद को भरने के लिए साक्षात्कार का काम पूरा कर लिया
अजमेर। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय ने अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का प्रबंध संभालने वाली दरगाह कमेटी के नाजिम पद को भरने के लिए चयन प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार का काम पूरा कर लिया है।
कमेटी के सदर शेख अलीम के अनुसार कल देर शाम तक चले साक्षात्कार के दौर में पांच आवेदकों से एक पर्फोर्मा भरवाने के साथ-साथ दरगाह के इंतजामों संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
आवेदकों में अजमेर से जफर मोहम्मद, गुजरात से सैयद पीर जादा इब्राहिम कासिम , हैदराबाद से एम.आई. अहमद अली खान, झारखंड से जमालुद्दीन तथा नोएडा से शाजिद कुरैशी ने नाजिम पद के लिए आवेदन किया है।
इन सभी ने अपने अपने अनुभवों के आधार पर पर्फोर्मा भरकर साक्षात्कार कमेटी के समक्ष प्रस्तुत भी कर दिया है। अब चयन कमेटी इन पांचों आवेदकों के नामों पर उनकी कार्य क्षमता, योग्यता तथा अनुभव के साथ-साथ दरगाह प्रबंधन की दक्षता का भी आंकलन कर फैसला लेगी। उसके बाद अपनी रिपोर्ट केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
मुख्तार अब्बास नकवी सहित स्थानीय दरगाह कमेटी सदस्यों की सहमति के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच सकेंगी। सूत्रों के अनुसार साक्षात्कार के दौरान नई दिल्ली में दरगाह कमेटी सदर शेख अलीम भी उपस्थित रहे और आज या कल होने वाली चयन कमेटी की बैठक में भी वे उपस्थित रहेंगे।


