खट्टर ने दिया आदेश, सार्वजनिक जगहों पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज़
हरियाणा सरकार ने सूबे में खुले में नमाज़ पढ़ने पर पाबंदी लगा दी है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आदेश दिया है

हरियाणा। हरियाणा सरकार ने सूबे में खुले में नमाज़ पढ़ने पर पाबंदी लगा दी है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आदेश दिया है कि अब नमाज सार्वजनिक जगहों पर नहीं बल्कि मस्जिद या ईदगाह में पढ़ी जानी चाहिए।
दरअसल पिछले दिनों हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई थी जहां हिंदूवादी संगठनों ने कई जगहों पर नमाज पढ़ रहे लोगों को भगा दिया था । इतना ही नहीं कुछ जगहों पर तो नमाज़ियों ने मारपीट के आरोप भी लगाए जैसे ही ये खबर फैली, सभी इलाकों में तनाव फैल गया है।
इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया मगर अब मामले के तूल पकड़ने के बाद सूबे के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अपने आदेश में खट्टर ने कहा है कि नमाज सार्वजनिक जगहों पर नहीं बल्कि मस्जिद या ईदगाह में पढ़ी जानी चाहिए।
सीएम का कहना है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना सरकार का काम है इसीलिए ऐसी कोई भी बात जिससे सूबे में तनाव फैले उसे रोकना होगा।
मनोहर लाल खट्टर ने तो अपना फरमान सुना दिया लेकिन सीएम के आदेश ने पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास वाले नारे पर सवाल खड़े करता है। अगर बीजेपी सरकार वाकई इस नारे पर चल रही है तो साम्प्रदायिक मामले क्यों सामने आ रहे हैं।


