खट्टर ने विकास परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज सोनीपत में करीब 23 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं एवं उद्घाटन किया।

राई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज सोनीपत में करीब 23 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं एवं उद्घाटन किया।
मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, राई में आयोजित शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने 14 करोड़ 82 लाख 53 हजार रुपये लागत की तीन विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। जबकि आठ करोड़ 23 लाख रुपये की लागत के दो बिजली सब-स्टेशनों का उद्घाटन भी किया।
मुख्यमंत्री ने जाखौली में तीन करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से स्थापित किए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मोहाना में दो करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से स्थापित किए जाने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी। इसके अलावा गोहाना शहर में बाइपास से ड्रेन संख्या-8 तक पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए को आठ करोड़ 54 लाख 53 हजार रुपये लागत से चारमार्गीय किए जाने के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।
गोहाना में राजमार्ग-71ए को चारमार्गीय किए जाने का निर्माण कार्य अप्रैल, 2019 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा है। इस अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, सांसद रमेश कौशिक, हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम के चेयरमैन रामच़द्र जांगडा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन, मार्केट कमेटी सोनीपत के चेयरमैन कुलदीप नांगल व उप-चेयरमैन संजय वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ धर्मबीर नांदल, भाजपा प्रांतीय उपाध्यक्ष कविता चौधरी समेत पार्टी के अनेक पदाधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।


