Top
Begin typing your search above and press return to search.

खट्टर ने किया पार्टी कार्यालय का शिलान्यास

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को पानीपत के सेक्टर 13/17 में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि इससे पार्टी को मजबूती प्रदान होगी

खट्टर ने किया पार्टी कार्यालय का शिलान्यास
X

पानीपत। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को पानीपत के सेक्टर 13/17 में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि इससे पार्टी को मजबूती प्रदान होगी और भविष्य में आमजन के लिए साझा कार्यालय बनकर तैयार होगा।

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सात जिलों में पार्टी कार्यालय बन चुके हैं और सात पार्टी कार्यालयों में कार्य निर्माणाधीन है। पानीपत प्रदेश का छठा ऐसा जिला है, जिसमें पार्टी कार्यालय का शिलान्यास हुआ है। फरीदाबाद और सिरसा में भूमि आंबटन का कार्य होना है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के योगदान के बिना कुछ भी संभव नहीं है। इसलिए एक वर्ष में इसका निर्माण कार्य पूरा हो, इसके लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी मानकों पर खरा उतरें। पार्टी इकाइयों, जिला, मंडल इत्यादि मोर्चों को मजबूत करें। इनका विश्लेषण करने के लिए पार्टी कार्यालय जरूरी है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय प्रत्येक जिला में बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष और वर्तमान में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने इस प्रस्ताव को सबके सामने रखा था कि जिला स्तर पर कार्यालय बनाने से आमजन को यह विश्वास होगा कि पार्टी घर से नहीं चलाई जा रही है। यह आमजन के बीच में बैठकर चलाई जा रही है। उन्होंने इसके लिए टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा स्नेह दिया है। हरियाणा में विगत में भारतीय जनता पार्टी पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई थी। पहली सरकार के बाद दूसरी बार पार्टी की वोट प्रतिशतता 33 से 36 प्रतिशत तक बढ़ी है। यही नहीं, ग्रामीण स्तर पर 70 प्रतिशत और शहरी स्तर पर 90 प्रतिशत व स्थानीय निकाय चुनाव में प्रदेश में मेयर की पांचों सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली में गई हैं। जींद का उपचुनाव पार्टी ने जीता है। पिछले समय से लगातार आगे बढ़ रहे हैं। अभी हाल ही में सम्पन्न हुए दो दिन के विधानसभा सत्र में महिलाओं के लिए पंचायती राज में 50 प्रतिशत, बीसी-ए के लिए आठ प्रतिशत सीटें रखी गई है। यही नहीं, अनुसूचित जाति के लोगों को उद्योग लगाने के लिए प्लाट में छूट दी गई है।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि सरकार और संगठन में समन्वय बनाकर काम करें ताकि विकास कार्यों को आगे ले जाया जा सके।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कोई भी कार्यालय कर्मभूमि के समान होता है। इतना भव्य कार्यालय पानीपत में बनेगा। उसी प्रकार से पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए इस साधना स्थली पर लोक कल्याण के कार्य किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ दूसरों को देना और उनका सर्वश्रेष्ठ लेना चाहिए। यही कार्य नेतृत्व की श्रेणी में आता है।

इस अवसर पर करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा, मेयर अवनीत कौर, पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार, जिला परिषद की चेयरपर्सन आशु-सत्यवान शेरा समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it