हवा हवाई मुख्यमंत्री है खट्टर : केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि वह खट्टर को खुली चुनौती देते हैं कि वह प्रदेश के पांच अस्पताल व स्कूलों का मुकाबला दिल्ली के स्कूलों से कर दिखाएं

हिसार। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ‘हवा हवाई‘ मुख्यमंत्री करार दिया।
हिसार जिले के गांव गढ़ी और चानौत में सरकारी स्कूलों का दौरा करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों व अस्तालों जैसी सुविधाएं चाहते हैं तो आप की सरकार प्रदेश में लाने के लिए वोट करें।
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा के नेता शिक्षा के दलाल बन चुके हैं और उनका सरकारी स्कूलों की तरफ कोई ध्यान नहीं है और वह केवल हवाई जहाजों में घूमने वाले नेता बनके रह गए हैं।
केजरीवाल ने खट्टर को हवा हवाई मुख्यमंत्री करार देते हुए कहा कि आज तक खट्टर ने कभी स्कूलों का निरीक्षण नहीं किया था अब जब से वह ( केजरीवाल) प्रदेश के स्कूलों व अस्पतालों का निरीक्षण करने के अभियान पर निकले हैं तब श्री खट्टर को स्कूलों की याद आ रही है।


