लोगों को गुमराह कर रही है खट्टर सरकार: आप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हरियाणा दौरे से बैकफुट पर आई खट्टर सरकार अब शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों की बात करके लोगों को गुमराह कर रही है

जींद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हरियाणा दौरे से बैकफुट पर आई खट्टर सरकार अब शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों की बात करके लोगों को गुमराह कर रही है।
आज यहां पार्टी की आेर से दिये गये एक बयान में कहा गया है कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली में बेहतर काम करने वाले अरविंद केजरीवाल ने अपनी रणनीति से राज्य सरकार को इन मुद्दों पर बात करने के लिए मजबूर कर दिया है।हरियाणा सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर पंचकूला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस करेगी ।उनकी बातें जनता को गुमराह करने वाली हैं।
पार्टी के अनुसार केजरीवाल के हरियाणा दौरे के बाद ही उन्हें ये बात समझ में क्यों आई कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं पर फोकस करना उनकी जिम्मेदारी है।
चार साल बीत जाने के बाद अब खट्टर जनता को गुमराह कर रहे हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की हालत हरियाणा के स्कूलों-अस्पतालों से भी बदतर थी लेकिन केजरीवाल सरकार ने महज तीन साल में उनकी कायापलट कर दी ।यदि नीयत साफ हो और ईमानदारी से सरकार चलाई जाए तो असंभव से दिखने वाले कामों को भी किया जा सकता है।
आप के अनुसार चार साल बीत जाने के बाद भी खट्टर सरकार ऐसा कुछ नहीं कर पाई। अब चुनाव सिर पर देखकर और केजरीवाल के हरियाणा दौरे से घबराई खट्टर सरकार ये दावे कर रही है कि अगले एक साल उसका फोकस शिक्षा और स्वास्थ्य पर होगा, इस पर कैसे भरोसा किया जा सकता है।
आम आदमी पार्टी के बयान के मुताबिक दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है। केंद्र सरकार और दिल्ली के उप-राज्यपाल की आेर से तमाम अड़चनों के बाद केजरीवाल ने दिल्ली में अनेक काम करके दिखा दिये, जबकि दूसरी तरफ से खट्टर के पास पूरी पावर है, केंद्र में भी उनकी सरकार है, राज्यपाल भी उनकी पार्टी के हैं, इसके बाद भी वो पूरी तरह फेल साबित हुए हैं।
पार्टी ने आरोप लगाया है कि खट्टर सरकार ने पिछले चार साल के दौरान सिर्फ जाटों को गैर-जाटों से लड़ाने की राजनीति की है। सरकार के पास विकास कार्यों को लेकर कोई विजन नहीं है।


