खट्टर ने दी करनाल वासियों को नए बस अड्डे की सौगात
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यहां 13 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बस अड्डे का उद्घाटन करने 42.23 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया

करनाल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यहां 13 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बस अड्डे का उद्घाटन करने 42.23 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
खट्टर ने इस अवसर पर कहा कि करनाल वासियों को नये बस अड्डे के रूप में सौगात मिली है। उन्होंने कहा 'हमने विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि बस अड्डे को बाहर ले जाएंगे और इसे पूरा करते हुए जीटी रोड के पास नए बस अड्डे का निर्माण किया गया है जो यमुनानगर, चंडीगढ़, दिल्ली और कैथल जाने वाले रास्तों के साथ जुड़ता है। इसे प्रथम चरण में यह छह बेज का बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अन्य शहरों में भी शहर से बाहर बस अड्डे बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने इसके अलावा 1.77 करोड़ रुपए की लागत से काछवा-जरीफाबाद सड़क को चौड़ा करने, 1.07 लाख रुपये की लागत से काछवा-कलामपुरा, 1.70 करोड़ रूपए की लागत से डबरी-कलामपुरा सड़क की मरम्मद और इसे चौड़ा करने, 23.46 करोड़ रुपए की लागत से करनाल-मूनक सड़क को फोन लेन बनाने तथा 1.23 करोड़ रुपये की लागत से जांबा गांव में खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस मौके पर करनाल के सांसद अश्विनी चोपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पानीपत में भी एक नए बस स्टैंड का शिलान्यास किया है क्योंकि यह शहर के बीचों-बीच आ गया था। पानीपत का बस बहु मंजिला होगा। करनाल बस अड्डे को भी आधुनिक बनाया जाएगा। ये दो आधुनिक बस अड्डे विकास के मॉडल होंगे।
इस मौके पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज ने कहा कि सरकार ने 2014 में आते ही करनाल में नया बस अड्डा बनाने की घोषणा की थी और आज इसका प्रथम चरण पूरा हो गया। इस बस अड्डे के निर्माण से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और चंडीगढ़ का सम्पर्क तेजी से होगा।
इस अवसर पर परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अन्य शहरों में भी शहर से बाहर बस अड्डे बनाने पर विचार कर रही है।
इस अवसर पर उपरोक्त गणमान्यों के अलावा परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह, परिवहन विभाग के महानिदेशक विकास गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


