खट्टर ने जींद के विकास के लिए 1 अरब रूपये की परियाेजनाओं की घोषणा की
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जींद के विकास के आज एक अरब रूपये की विकास परियाेजनाओं की घोषणा की।

जींद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जींद के विकास के आज एक अरब रूपये की विकास परियाेजनाओं की घोषणा की।
जींद के दौरे पर आये खट्टर ने यहां नागरिक अस्पताल में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की।
उन्होंने साथ ही जिला परिषद को 10 करोड़ रुपये, पंचायत समितियों को ढाई-ढाई करोड़ रूपये के वार्षिक बजट और पंचायत समितियाें को विकास कार्यों पर निगरानी के साथ अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपने का एलान किया ताकि ग्रामीण-शहरी क्षेत्र का सामान विकास हो सके।
मुख्यमंत्री ने कि सरकार राज्य के सभी वर्गों एवं क्षेत्रों का बराबर विकास सुनिश्चित करने की नीति पर काम कर रही है। इनमें वे क्षेत्र भी शामिल हैं जहां भारतीय जनता पार्टी चुनाव हार गई थी।
राज्य का ऐसा कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं है जिनमें 150-200 करोड़ रूपये की राशि विकास कार्यों के लिए नहीं दी गई हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है।
जनता अगर इसी प्रकार से साथ देते रही तो अगले कुछ वर्षों में राज्य की तस्वीर बदलकर रख देगें। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव में किये गये वादे के अनुरूप भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त करने पर जुटी हुई है।
हरियाणा के अस्तित्व में आने के बाद जींद जिले की विकास में अनदेखी हुई जिससे यह जिला विकास के मामले में अन्य जिलों से काफी पिछड़ गया। लेकिन उनकी सरकार अब इस जिले को अन्य जिलों के समान लाने के लिये प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षों से लम्बित मानेसर-कुंडली एक्सप्रैस-वे का निर्माण तेजी से चल रहा है जो 31 दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा। इस कॉरिडोर के बनने से राज्य की तस्वीर ही बदल जाएगी और यह विकास में मील का पत्थर साबित होगा।


