खातोलाई ट्रांसफार्मर दुर्घटना मामले में लिए जायेंगे बयान
राजस्थान में जयपुर जिले के विराटनगर क्षेत्र के खातोलाई में हुए बिजली ट्रासंफार्मर हादसे की जांच के लिए बाईस दिसम्बर को प्रभावित एवं संबंधित पक्षों की सुनवाई कर बयान लिये जायेंगे

जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले के विराटनगर क्षेत्र के खातोलाई में हुए बिजली ट्रासंफार्मर हादसे की जांच के लिए बाईस दिसम्बर को प्रभावित एवं संबंधित पक्षों की सुनवाई कर बयान लिये जायेंगे।
जयपुर के संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह खातोलाई (ढाणी गुर्जरान तन) में गत इकतीस अक्टूबर को हुए विद्युत ट्रांसफार्मर फटने से हुई दुर्घटना की जांच के संबंध में बाईस दिसम्बर को बाघावास चौरासी गांव के अटल सेवा केन्द्र पर प्रभावित एवं संबंधित पक्षों की सुनवाई कर उनके बयान लेंगे। यह सुनवाई सुबह दस बजे से आरम्भ होगी। उल्लेखनीय है कि इस हादसे की जांच संभागीय आयुक्त द्वारा की जा रही है।
श्री सिंह ने बताया कि इस मौके दुर्घटना के समय उपस्थित व्यक्ति एवं प्रभावित परिवार, स्थानीय जन प्रतिनिधि तथा अन्य व्यक्ति, जो भी दुर्घटना के संबंध में बयान, साक्ष्य या अन्य दस्तावेज देना चाहे वे केन्द्र पर स्वयं उपस्थित होकर लिखित एवं मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते है।
इससे एक दिन पहले इक्कीस दिसम्बर को संभागीय आयुक्त उपखण्ड अधिकारी कार्यालय विराटनगर में इस दुर्घटना की जांच के संबंध में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तथा राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के पद स्थापित संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बयान भी लेंगे।
उल्लेखनीय है कि गत 31 अक्टूबर को खातोलाई में एक शादी समारोह के दौरान बिजली ट्रांसफार्मर के फटने से करीब बीस लोगों की मौत हो गई थी।


