रेल कारिडोर मुद्दे पर धरना दे रहे किसान गिरफ्तार
खरसिया ! रेल कारिडोर में बोनस और मुआवजे की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से धरना आंदोलन में बैठे किसानों को आज प्रशासन ने लाठी के दम पर उठा दिया

प्रशासन की सख्ती से किसानों में रोष
खरसिया ! रेल कारिडोर में बोनस और मुआवजे की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से धरना आंदोलन में बैठे किसानों को आज प्रशासन ने लाठी के दम पर उठा दिया और गिरफ्तार कर खरसिया थाने ले आई। बड़ी बात यह है कि धरने में बैठे कृषकों को चोंढ़ा बाईपास से मदनपुर थाने तक चिलचिलाती धूप में पैदल हांककर लाया गया, जैसे कोई निरीह जानवरों को हांककर ले जाता है। बाद में आंदोलनकर्ताओं को पुलिस ने धारा 151, 107, 116 के तहत कार्यवाही करते हुए मुचलका पर रिहा कर दिया। इस दौरान किसान, किसान एकता जिंदाबाद और बोनस की मांग करते हुए नारे लगाते रहे।
आज दोपहर खरसिया के चोंढ़ा बाईपास मार्ग पर गैस एजेंसी के बगल में रेल कारिडोर में अपनी जमीन गंवा चुके किसान बोनस और मुआवजे की मांग को लेकर पिछले कई महीने की तरह धरने पर बैठे हुए थे तब खरसिया एसडीएम दुर्गेश वर्मा के नेतृत्व में एसडीओपी अशोक वांडेगांवकर, चौकी प्रभारी खरसिया, छाल थाना प्रभारी अभय सिंह बैस पूरे दल बल के साथ चार गाडिय़ों में पुलिस के जवान लेकर धरना स्थल पर पहुंचे और धरने पर बैठे किसानों को धरना समाप्त करने को कहा लेकिन धरने पर बैठे कृषक अपनी मांगों के पूरा होने तक धरने से उठने को तैयार नही थे तब पुलिस जवानों की मदद से प्रशासकीय टीम ने धरनारत किसानों को गिरफ्तार किए जाने की चेतावनी देते हुए धरना छोडऩे को कहा, उसके बावजूद जब कृषक टस से मस नही हुए तो पुलिस जवानों की मदद से सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र पटेल, अभय महंती, विसम्भर राठिया, राधे राठिया, मुकेश राजा वैष्णव, हरिशंकर दर्शन, लव डनसेना, खेमलाल साहू, लक्ष्मण साहू, झाडू धर्मा, राजेन्द्र राठौर, सोनू खान, शिव प्रसाद पटेल, ताराचंद पटेल, सरोज चौहान, प्रिंस सलूजा, राम शर्मा, केशव प्रसाद राठिया, कांतिलाल राठिया, भुवनेश्वर पटेल, अमरलाल राठिया, कल्याण प्रसाद पटेल, दिलेश्वर प्रसाद पटेल, विसम्भर निषाद, अशोक कुमार राठिया, तुलसी प्रसाद राठिया, खेमसिंह राठिया, हुकुमचंद पटेल, भुवनेश्वर पटेल भेलवाडीह, बाबूलाल पटेल, पुनीराम राठिया, जगतराम राठिया, शिवचरण राठिया, रामायण राठिया आदि अनेक कृषक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं शामिल रहे। बाद में सभी लोगों को पैदल भरी धूप में मदनपुर थाना लाया गया इस दौरान गिरफ्तार कृषक एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बोनस और मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। थाने में लाकर सभी का मुलायजा कराकर कागजी कार्यवाही की गई और बाद में धारा 151, 107, 116 के तहत गिरफ्तारी दिखाकर सभी को जमानत मुचलका पर छोड़ दिया गया।
महिलाओं को पुलिस ने रोका
किसानों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं गांव के लोग खरसिया मदनपुर थाना पहुंचे और गिरफ्तारी देने की जिद करने लगे लेकिन एसडीओपी अशोक वाडेगावकर के निर्देश पर गेट के बाहर ही खदेड़ दिया।
प्रशासन का व्यवहार बर्बतापूर्वक- उमेश
आज की घटनाक्रम पर जब खरसिया विधायक उमेश पटेल से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस किसानों के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार कर रही है। प्रदेश सरकार किसानों को उनके हक का बोनस मुआवजा न देकर किसानों के हक को बर्बरतापूर्वक कुचलना चाहती है । अगर यही रवैया रहा तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।
किसानों को धमका रहा प्रशासन- रविन्द्र
इस संबंध में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र पटेल ने कहा कि पिछले नवंबर माह में कृषकों ने धरना आंदोलन किया था जिसमें प्रशासन ने लिखित रूप से कृषकों को आश्वासन दिया था कि सभी प्रभावितों को 5 लाख रू. बोनस एवं छूटी हुई जमीन का पूरक मुआवजा प्रकरण एवं केन्द्र सरकार के पुनर्वास नीति का फायदा दिया जाएगा। इसके लिए गांव - गांव में सर्वे करके 31 जून तक किसानो को उनके हक का पूरा भुगतान करने का आश्वासन मौखिक एवं लिखित रूप में दिया गया था । लेकिन अब प्रशासन अपने वादे से मुकर रहा है और रोज नये - नये बहाने बनाकर किसानो को बोनस देने में आनाकानी कर रहा है। साथ ही प्रशासन पुलिस के दम पर आंदोलन रत किसानों को धमकाने में लगा है। इसी के तहत आज निरपराध आंदोलन कर्ताओ को गिरफ्तार कर 5 किमी पैदल जानवरों की तरह हांककर थाने लाया गया है, लेकिन किसान डरता नही और अपनी मांगो की पूरा होने तक आंदोलन करता रहेगा।
किसानों से छल - हुकूमचंद
किसान अपनी मांगों को लेकर अडिग है और जब तक मांगे पूरी नही होगी किसान आंदोलन नही छोंडेगा। एक साल से प्रषासन बार - बार लिखित और मौखिक आश्वासन देकर किसानो को छलता आ रहा है। अब प्रषासन पुलिस के दम पर आंदोलन को कुचलना चाहता है पर किसान अपनी मांगों के पूरा होने तक अडिग रहेगा।
युकां किसानों के साथ- मुकेश
युवक कांग्रेस के खरसिया विधानसभा अध्यक्ष मुकेश राजा वैष्णव ने प्रशासन की दमनात्मक कार्यवाही का विरोध करते हुए कहा कि युवक कांग्रेस किसानों के साथ है और आगे उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी।


