ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार बालिका की मौत, तीन गंभीर
खरसिया ! खरसिया रायगढ़ मार्ग पर एक बार फिर सडक़ खून से लाल हो गई। 23 मार्च की सुबह बाइक को ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे पांच साल की बच्ची की मौत हो गई।

खरसिया ! खरसिया रायगढ़ मार्ग पर एक बार फिर सडक़ खून से लाल हो गई। 23 मार्च की सुबह बाइक को ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का पिता, मां, भाई बुरी तरह घायल हो गए, उनका उपचार जारी है। घटना कारित करने के बाद ट्रेलर का चालक फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 279, 337 एवं 304 ए का मामला पंजीबद्व कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुरा, बाराद्वार निवासी उमाषंकर राठौर उम्र 45 वर्ष हालमुकाम कुर्रूभांठा अपनी पत्नी राम बाई पुत्र विरेन्द्र (8-9 वर्ष लगभग) पुत्री ज्योति राठौर (5 वर्ष लगभग) को अपने मोटरसाइकिल प्लेटिना बाहन सीजी 13 यूजी 2750 से बैठा कर अपने गांव रायपुरा (बाराद्वार , चाम्पा) जा रहा था। उसी दौरान खरसिया के पंचमुखी मंदिर , शोभा राईस मिल के सामने पीछे से आ रही लोहे की पटरी लोड़ ट्रेलर सीजी 13डी 2711 ने बाइक सवार परिवार को बुरी तरीके से ठोकर मार दी। जिसमे उमाषंकर राठौर, पत्नी रामबाई, पुत्र विरेन्द्र, पुत्री ज्योति राठौर गंभीर रूप से घायल हो गये। 5 वर्षीय कुमारी ज्योति राठौर की अस्पताल में इलाज के दौरान बाद में मौत हो गयी । माता पिता और भाई को गंभीर स्थिति में खरसिया हॉस्पिटल में स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा ले जाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है । घटना की खबर सुनते ही परिजन व स्थानीय गांवों के लोगों द्वारा मौके पर मुआवजा व ईलाज की मांग को लेकर चक्का जामकर दिया। जिससे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। चक्काजाम की खबर सुनते ही स्थानीय प्रशासन के एस.डी.एम. दुर्गेश वर्मा , नायाब तहसीलदार एस देहरी , एस.डी.ओ.पी अशोक वाड़ेगांवकर , थाना प्रभारी नन्द अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर मृतक के परिजनों से चर्चा कर किसी भी प्रकार से चक्का-जाम को हटाने का प्रयास किया। मुआबजे की मांग को लेकर परिजन व स्थानीय गांव वाले चक्काजाम में अडे हुये थे।बाद में घंटों की समझाइश पर चक्का जाम हटाया गया। जिसके बाद प्रषासन ने राहत की सांस ली।


