खरोरा : गुरु बालक दास जयंती मनाया गया
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक आरंग जिला रायपुर में बाबा गुरु घासीदास जी के द्वितीय पुत्र महान प्रतापी शूरवीर ,बलिदानी, राजा गुरु, धर्म गुरु ,गुरु बालक दास जी

खरोरा। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक आरंग जिला रायपुर में बाबा गुरु घासीदास जी के द्वितीय पुत्र महान प्रतापी शूरवीर ,बलिदानी, राजा गुरु, धर्म गुरु ,गुरु बालक दास जी की जयंती सतनाम भवन आरंग में श्री भोजराम मनहरे ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में हर्ष उल्लास के साथ बाबा गुरु घासीदास जी व गुरु बालक दास जी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित व मंगल आरती कर मनाया गया । सर्वप्रथम भोजराम मनहरे ब्लॉक अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का युवा टीम के साथ पुष्पगुच्छ व श्वेत बैच लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती मीना बंजारे ने गुरु बालक दास जी के बताएं उनके उपदेशों को अपने जीवन में अमल कर जीवन को समाज हित के कार्यों में कर युवाओं को आगे आने तथा महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर समाज के योगदान पर बल दिया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमृतलाल जोशी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में अच्छे विचारों के विपरीत लोग समाज के दुश्मन हैं समाज विकास में विचारवान व्यक्ति ही समाज को सही दिशा दे सकता है उन्होंने अहम को त्याग कर समाज हित के कार्यों को सर्वोपरि बताया और गुरु बालकदास जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बातें कहीं ।
वही विशिष्ट अतिथि के आसंदी से मोहन बंजारे प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने संबोधित करते हुए गुरु बालक दास जी के जीवन काल में समाज हित के कार्यों का वर्णन करते हुए कहा गुरु बालक दास जी के सतनाम आंदोलन व सतनाम रावटी व सत के मार्ग में चलकर मानव समाज को संगठित करने तथा सामुदायिक भावना का विकास व समाज को व्यवस्थित कर समाज में भंडारी राज महंत तहसील व जिला महंत के बारे में सभा को जानकारी दिया ।
कार्यक्रम को श्री प्रोफेसर मनोहर मारकंडे प्रोफेसर धर्मेंद्र धृतलहरे , मनोज बंजारे, कमला पाटले , श्रीमती संगीता पाटिल श्रीमती रामेश्वरी कोसले आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर श्री दिनेश बंजारे, राजकुमार बंजारे, भीमसेन मनहरे राम किशुन कोसले, पांडे दास ब्रह्मचारी, के के कुर्रे , राजेश ठाकुर ,कृष्णा जांगड़े आर सी बर्मन श्रीमती द्रोपति वाघमारे ,टार्जन मन्नाडे, सिद्धार्थ टंडन, गिरीश चंद गायकवाड, अजय कुर्रे, वेदप्रकाश महेश्वरी, प्रतीक रे नंद कुमार धीरेंद्र बांधे खिलेंद्र दरीरिया विश्वनाथ कोसले नरोत्तम चतुर्वेदी, गौतम आडिल,प्रवीण भरद्वाज टिकेश्वर गिलहरे , कामता प्रसाद लहरें, रामनारायण गायकवाड ,मनमानी नरसिह बंजारे, संतोष भरद्वाज, सुशीला विनोद बंजारे ,लेखराज बंजारे, संतराम सतनामी, लकी कोसले, विशेसर टोन्द्रे पुणे जयप्रकाश भोसले छेदन रात्रे आदि लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन व आभार भोजराम मनहरे ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने किया।


