खरोरा : इको क्लब ने किया पौधारोपण
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी में हरीतिमा इको क्लब के तत्वाधान मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया

खरोरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी में हरीतिमा इको क्लब के तत्वाधान मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया द्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य सूश्री सीमा मेश्राम, लेखराम धीवार(अध्यक्ष शासकीय प्रबंध समिति), राजेंद्र वर्मा( ग्राम प्रमुख) तोमलाल वर्मा, नागेंद्र चौहान एवं स्टाफ के सदस्य के द्वारा पूजा अर्चना के साथ हुआ द्य कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने वृक्षारोपण क्यों जरूरी है? वृक्ष की महत्ता, बढ़ते प्रदूषण की समस्या, सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम पर अपने विचार रखें द्य बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई द्य जिसमें संस्था के स्टाफ सदस्य छात्र छात्राएं एवं जनप्रतिनिधि भाग लिए द्य रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथ में नारे लिखे तख्ती लिए नारे लगाते हुए लोगों में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किए ।
बच्चे सूखी धरती करे वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार, वृक्ष है तो जीवन है जैसे नारे लगाते हुए ग्राम भ्रमण किये। विद्यालय प्रांगण में जनप्रतिनिधियों, प्राचार्य, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया द्य आम, बेल, शमी, आंवला एवं बाटल पाम के पौधों का वृक्षारोपण किया गया द्य वृक्षारोपण कार्य में बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
इको क्लब प्रभारी एच .आर साहू ने कहानी के माध्यम से वृक्ष की महत्ता को प्रकाशित किया। संस्था के शिक्षक एस. के. शर्मा ने वृक्ष की पौराणिक महत्व विज्ञान सम्मत बताते हुए वृक्ष के महत्व को प्रतिपादित किया द्य संस्था के प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं से जीवन में कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी सेवा करने की अपील किए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एल. एल. पटेल, एस गुप्ता, एम यादव, एस. दीवान, एस. उख्या, आर. जे. निषाद, पी. एल वर्मा, ए. के. कोसले, आई व्ही. तिवारी, ए मरकाम, व्ही. एल.वर्मा, जे. के. सांडे एवं छात्र छात्राएं उपस्थित हैं।


