खड़गे ने गंगा जल पर 18 प्रतिशत जीएसटी पर पीएम मोदी की आलोचना करते हुए इसे लूट व पाखंड की पराकाष्ठा बताया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पवित्र गंगा जल पर कथित तौर पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि यह सरकार के लूट और पाखंड की पराकाष्ठा है।

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पवित्र गंगा जल पर कथित तौर पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि यह सरकार के लूट और पाखंड की पराकाष्ठा है।
खड़गे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हिंदी में एक पोस्ट लिखते हुए कहा, ''मोदी जी, एक सामान्य भारतीय के जन्म से लेकर जीवन के अंत तक मोक्ष प्रदान करने वाली मां गंगा का महत्व बहुत अधिक है। यह अच्छा है कि आप आज उत्तराखंड में हैं, लेकिन आपकी सरकार ने पवित्र गंगा जल पर ही 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया।”
उन्होंने कहा, "आपने एक बार भी नहीं सोचा कि जो लोग अपने घरों में गंगा जल मंगवाते हैं, उन पर कितना बोझ पड़ेगा। यह आपकी सरकार की लूट और पाखंड की पराकाष्ठा है।"
कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड यात्रा के मद्देनजर आई है।
मोदी जी,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 12, 2023
एक आम भारतीय के जन्म से लेकर उसकी जीवन के अंत तक मोक्षदायिनी माँ गंगा का महत्त्व बहुत ज़्यादा है।
अच्छी बात है की आप आज उत्तराखंड में हैं, पर आपकी सरकार ने तो पवित्र गंगाजल पर ही 18% GST लगा दिया है।
एक बार भी नहीं सोचा कि जो लोग अपने घरों में गंगाजल मँगवाते हैं,… pic.twitter.com/Xqd5mktBZG


