Begin typing your search above and press return to search.
खड़गे -BJP अपनी तरफ से ED, CBI, IT जैसे अदृश्य प्रत्याशी उतारती है
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को ग्वालियर की चुनावी सभा में कहा, 'भाजपा में पांच पांडव हैं- ED, CBI, इनकम टैक्स (IT) और ऊपर से चौहान और मोदी। ये पांडव अलग हैं।'

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को ग्वालियर की चुनावी सभा में कहा, 'भाजपा में पांच पांडव हैं- ED, CBI, इनकम टैक्स (IT) और ऊपर से चौहान और मोदी। ये पांडव अलग हैं।'
चुनावों में जहां कांग्रेस एक प्रत्याशी उतारती है, तो वहीं BJP अपनी तरफ से ED, CBI, IT जैसे तीन अदृश्य प्रत्याशी उतारती है। छत्तीसगढ़ में देखिए... लोगों को कैसे डराया-धमकाया जा रहा है, लेकिन आप डरने वाले लोग नहीं हैं।
चुनावों में जहां कांग्रेस एक प्रत्याशी उतारती है, तो वहीं BJP अपनी तरफ से ED, CBI, IT जैसे तीन अदृश्य प्रत्याशी उतारती है।
छत्तीसगढ़ में देखिए... लोगों को कैसे डराया-धमकाया जा रहा है, लेकिन आप डरने वाले लोग नहीं हैं।
: मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/7tBlNrNtfA
Next Story


