खड़गे का केंद्र पर हमला, पूछा-कहां गया हर साल दो करोड़ नौकरियों को देने का वादा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तमाम सरकारी विभागों में खाली पड़े लाखों पदों को भरने और हर साल युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने के आठ साल पुराने वादे पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया है

- विंध्यवासिनी त्रिपाठी
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तमाम सरकारी विभागों में खाली पड़े लाखों पदों को भरने और हर साल युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने के आठ साल पुराने वादे पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया है।
उन्होंने सवाल किया कि हर साल 2 करोड़ रोजगार यानि आठ साल में 16 करोड़ नौकरियां देने के उसके वादे का क्या हुआ? साथ ही आरोप लगाया कि युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के मामले में मौजूदा भाजपा शासित केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही है।
खड़गे ने विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों से जुड़े आंकड़ों को ट्वीट के माध्यम से साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि वे हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के वादे पर सत्ता में आए थे। लेकिन दो करोड़ पद सृजन करना तो दूर विभिन्न विभागों में खाली पड़े 10 लाख पदों को भरने के लिए भी अभी तक कुछ नहीं किया गया।
उन्होंने तंज कसते हुए कहाकि आजकल ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्किल इंडिया’ के बारे में चर्चा ठप हो गई है। इन कार्यक्रमों और इससे जुड़े नारों का क्या हुआ? आठ साल में 16 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ? प्रधानमंत्री ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है।
उन्होंने कहाकि मोदी सरकार खुद को अनुसूचित जातियों,अनुसूचित जनजातियों व पिछड़ों का सबसे बड़ा हितैषी होने का दावा करती है। जबकि उसने खुद संसद में कबूला है कि तमाम मंत्रालयों में इनके कोटे के लाखों पदों को अभी तक नहीं भरा गया है।
सरकार को मौन तोड़कर जवाब देना चाहिए वह इस मामले में क्या कर रही है।


