न्यायाधीश के व्यवहार से खफा वकील हड़ताल पर
हरियाणा में जींद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष महला के व्यवहार से खफा होकर वकीलों ने बार एसोसिएशन के आह्वान पर आज से अनिश्चितकाल के लिए अदालती कामकाज का बहिष्कार कर दिया

जींद। हरियाणा में जींद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष महला के व्यवहार से खफा होकर वकीलों ने बार एसोसिएशन के आह्वान पर आज से अनिश्चितकाल के लिए अदालती कामकाज का बहिष्कार कर दिया।
बार एसोसिएशन के जिला प्रधान जसबीर कुंडू ने कहा कि गत 18 नवंबर को उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति कुलदीप सिंह निरीक्षण के लिए जींद दौरे पर आए हुए थे। वकील अपनी मांगाें को लेकर उनसे मिलना चाहते थे लेकिन जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किसी भी वकील को उनसे नहीं मिलने दिया। सही समय नहीं बताकर उन्हें गुमराह किया गया।
श्री कुंडू के अनुसार आज भी जब वकीलों का प्रतिनिधिमंडल न्यायाधीश महला से मिलने पहुंचा तो भी उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया। इसके बाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक बुलाकर अदालत का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी। यदि जरूरत पड़ी तो पूरे प्रदेश के वकील हड़ताल पर जाने से गुरेज नहीं करेंगे।


