खापों ने चौटाला परिवार की एकजुटता की मुहिम समाप्त की, दुष्यंत माफी मांगें
हरियाणा में चौटाला परिवार को पुन: एकजुट करने की किसान संगठनों और खाप पंचायतों की शुरू की गई मुहिम सिरे न चढ़ पाने पर अब इस पर आगे विराम लग गया है

रोहतक । हरियाणा में चौटाला परिवार को पुन: एकजुट करने की किसान संगठनों और खाप पंचायतों की शुरू की गई मुहिम सिरे न चढ़ पाने पर अब इस पर आगे विराम लग गया है तथा साथ ही खापों ने चौटाला परिवार को एकजुट करने के प्रयासों के लिये अधिकृत हरियाणा स्वाभिमान आंदोलन के अध्यक्ष रमेश दलाल पर आरोप लगाने के लिये जननायक जनता पार्टी(जजपा) नेता दुष्यंत चौटाला से दो दिन के भीतर माफी मांगने की मांग की है।
चौटाला परिवार की एकजुटता को लेकर खाप पंचायतों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को लेकर आज यहां जाट भवन में एक महत्वपूर्ण पंचायत हुई जिसकी अध्यक्षता दलाल खाप चौरासी के प्रधान भूप सिंह दलाल ने की। पंचायत में सर्वसम्मति से तीन प्रस्ताव पास किए गए। पहला, चौटाला परिवार की एकजुटता के प्रयास कर रहे रमेश दलाल पर दुष्यंत चौटाला द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि दलाल को इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए खाप पंचायतों ने ही अधिकृत किया था।
दूसरा, दुष्यंत चौटाला द्वारा लगाये गये आरोप केवल रमेश दलाल पर ही नहीं बल्कि पूरी खाप पंचायत पर हैं। इसलिए, दुष्यंत चौटाला से इनके लिये दो दिन के अंदर रमेश दलाल और खाप पंचायतों से माफी मांगने की मांग की गई है। प्रस्ताव में कहा गया है कि अगर दो दिन के अंदर दुष्यंत चौटाला माफी नहीं मांगते तो पंचायत रमेश दलाल को उनके द्वारा लगाए गए आरोपों का बिंदुवार जवाब देने के लिए अधिकृत करती है। तीसरे प्रस्ताव में कहा गया है कि खाप पंचायत द्वारा चौटाला परिवार को पुन: एकजुट करने के लिये शुरू की गई मुहिम को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि चौटाला परिवार में बिखराव के बाद ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाली इंडियन नेशनल लाेकदल (इनेलो) से अलग होकर अस्तित्व में आई जजपा द्वारा हाल ही में राज्य विधानसभा चुनावों के लिये गत शुक्रवार को अपने सात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किये जाने के बाद चौटाला परिवार को पुन: एकजुट करने की मुहिम को बड़ा
झटका लगा था। जजपा के इस कदम से साफ हो गया था कि वह इनेलो के साथ पुन: एकजुट होने के लिये तैयार नहीं है।
आज की पंचायत में 20 से अधिक खापों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से रमेश दलाल, भूप सिंह दलाल, अहलावत खाप के प्रधान जय सिंह अहलावत, दहिया खाप के प्रधान सुरेंदर दहिया, महरौली 360 खाप प्रधान गौरधन सिंह, दहिया नाहरा चौबीसा खाप प्रतिनिधि रण सिंह दहिया, खांडा बारसा प्रधान अत्तर सिंह, हुड्डा खाप प्रतिनिधि इंदर सिंह, नंदगढ़ बारहा प्रतिनिधि अजीत सिंह, आसौदा नौ गामा प्रधान कपूर सिंह, शौराण खाप के कृष्ण शौराण और ओमवीर सिंह, ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि राममेहर, दलित समाज प्रतिनिधि एवं सरपंच जयंत तंवर, सैन समाज प्रतिनिधि मास्टर वेद प्रकाश और सैनी समाज के प्रतिनिधि धनीराम और अन्य मौजूद थे।


