खम्हारडीह पुलिस ने 6 घंटे में ही पकड़ लिए लूट के दो आरोपी
पेट्रोल पंप भराने के कारण स्कूटी को खड़ी कार मोबाइल में बात कर रहे देवराज बाघ को लक्ष्मण जाल और अशोक मकड़ी ने लूटपाट करते हुए मोबाइल फोन स्कूटी और नगदी लेकर चलते बने

रायपुर। पेट्रोल पंप भराने के कारण स्कूटी को खड़ी कार मोबाइल में बात कर रहे देवराज बाघ को लक्ष्मण जाल और अशोक मकड़ी ने लूटपाट करते हुए मोबाइल फोन स्कूटी और नगदी लेकर चलते बने। युवक ने दो दिन बाद शुक्रवार की देर रात खम्हारडीह थाने में मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने 6 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। स्कूटी.मोबाइल सहित लूटी गई नगदी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। शनिवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि देवराज बाघ निवासी हाउसिंग बोर्ड कचना ने शुक्रवार देर रात थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई की गुरुवार की रात उसके साथ दो अज्ञात बदमाशों ने लूट की है। वह पीएचई में पदस्थ अधिकारी के यहां गाड़ी चलाता है बुधवार देर रात वेगो स्कूटी से कचना पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने पहुंचा था। जहां पम्प बंद होने की वजह से वह पास ही में गाड़ी खड़ी करके मोबाइल में बात कर रहा था। इस दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने वहां आकर मोबाइल को छीनते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। मौका पाकर बदमाशों ने देवराज की जेब में रखे पर्स को निकाल लिया और स्कूटी की चाबी छीन स्कूटी लूटकर मौके से फरार हो गए।
थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि पारिवारिक सलाह और डर के चलते घटना दिनांक को देवराज थाना नहीं आया। कल देर रात इसकी शिकायत दर्ज होते ही पुलिस टीम को आरोपियों की पतासाजी के लिए लगाया गया जिसके छह घंटों के भीतर ही पुलिस ने पार्वती नगर और खम्हारडीह के रहने वाले लक्ष्मण जाल और अशोक मकड़ी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूटे गए स्कूटी.मोबाइल सहित लूटी गई नगदी रकम को भी बरामद कर लिया। आज सुबह दोनों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


