बस्ती को बचाने लामबंद हुए खम्हारडीहवासी
खम्हारडीह बस्ती को उजाड़े जाने के खतरे के मद्देनजर स्थानीय लोग आज उत्तर विधायक श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहुंचे
रायपुर। खम्हारडीह बस्ती को उजाड़े जाने के खतरे के मद्देनजर स्थानीय लोग आज उत्तर विधायक श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां पर जिलाधीश ओपी चौधरी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आम लोगों ने अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए अपील की है कि वे खम्हारडी बस्ती में कई वर्षों से बस्ती में रहते आ रहे हैं जिसे ना उजाड़ा जाए। साथ ही लोगों का कहना था कि उक्त स्थान पर कई लोगों ने पक्के मकान व दुकान बना लिये हैं। जिसे तोड़े जाने के बाद काफी आर्थिक क्षति होगी।
बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद खम्हारडीह बस्ती को हटाने की कार्रवाई शुरु करने की तैयारी कर ली गई हैं। इसमें बस्ती वासियों को नोटिस दिए जा रहे हैं सूचना के मुताबिक हाई कोर्ट ने एक सामाजिक कार्यकर्ता की जनहित याचिका के सुनवाई में यह फैसला दिया है कि खम्हारडीह बस्ती में काफी बड़ा हिस्सा अवैध कब्जा हैं जिसे खाली कराया जाए। इस कब्जे में मंत्री, विधायक सहित कई नामी गिरामी हस्तियों के मकान और निवास शामिल पाए गए हैं जिन पर कार्रवाई की तैयारी चल रही हैं। कोर्ट ने निगम को आदेश दिए है कि उक्त अवैध कब्जे की जमीन को पूर्णत: मुक्त कराया जाए।
इसी बाबत् दैनिक अखबारों में लगातार खबरें प्रकाशित हो रही हैं जिसे लोगों ने संज्ञान में लेकर अपनी पीड़ा उत्तर विधायक श्रीचंद सुंदरानी के समक्ष जताई। बाद में वे विधायक के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे और यहां पर जिलाधीश ओपी चौधरी से मुलाकात कर पक्ष रखा। इसमें आम लोगों का कहना है कि वे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार से है और काफी दिनों से उक्त स्थान पर रहते आ रहे हैं। इसके अलावा उनके पास और कोई आसरा नहीं हैं। लिहाजा बस्ती को उजड़ने से बचाने में मद्द करें।


