Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुख्य सचिव की अनुपस्थिति पर खफा केजरीवाल, मांगा जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मातहत अधिकारियों के बीच एक बार फिर से जंग शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं

मुख्य सचिव की अनुपस्थिति पर खफा केजरीवाल, मांगा जवाब
X

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मातहत अधिकारियों के बीच एक बार फिर से जंग शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं।

दरअसल लाल बहादुर शास्त्री जयंती के मौके पर विजय घाट पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव एमएम कुट्टी उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद ही अरविंद केजरीवाल ने उनसे जवाब तलब किया है।

मुख्यमंत्री के एक सहयोगी ने बताया कि कार्यक्रम में एमएम कुट्टी की अनुपस्थिति को लेकर केजरीवाल खासे नाराज हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी हिस्सा लिया था और इसका आयोजन दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग ने किया था।

सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव एमएम कुट्टी के अलावा कई अन्य महत्तवपूर्ण ओहदेदार भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए थे।

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री इस बात से नाराज हैं कि अधिकारी राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को इस तरह से नजरअंदाज करते हैं।

कार्यक्रम में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। हालंाकि केजरीवाल सरकार और नौकरशाहों के बीच संबंधों में कटुता का यह कोई मामला नहीं है इससे पूर्व भी नौकहरशाहों के संबंधों में कटुता के कई मामले सामने आए हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it