खादी ग्रामोद्योग को मिला आईटीबीपी से 1200 क्विंटल सरसों के तेल का आर्डर
अर्धसैन्य बल भारत- तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग को 1.73 करोड रुपए के 1200 क्विंटल कच्ची घानी सरसों के तेल की आपूर्ति करने का आर्डर दिया है।

नयी दिल्ली । अर्धसैन्य बल भारत- तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग को 1.73 करोड रुपए के 1200 क्विंटल कच्ची घानी सरसों के तेल की आपूर्ति करने का आर्डर दिया है।
आयोग ने शुक्रवार को यहां बताया कि आईटीबीपी से यह पहला आर्डर मिला है और इसकी आपूर्ति एक महीने के भीतर करनी होगी। दोनों पक्षों ने इस संबंध में 31 जुलाई को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे।
आयोग के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के समर्थन में स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अर्धसैनिक बलों को दिये निर्देशों के अनुरूप यह पहल की गई है। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने इस पहल का स्वागत किया।
श्री शाह ने पूरे देश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कैंटीन के माध्यम से केवल ‘स्वदेशी’ उत्पादों की बिक्री अनिवार्य कर दी है। आईटीबीपी सभी अर्धसैनिक बलों की ओर से खाद्य आपूर्ति की खरीद के लिए गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त एक केन्द्रीय एजेन्सी है।
केवीआईसीऔर आईटीबीपी ने एक वर्ष की अवधि के लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जिसे आगे नवीनीकृत किया जाएगा। इस सूची में अगले उत्पाद कपास मैट (दरी), कंबल, चादरें, तकियों के कवर, अचार, शहद, पापड़ और सौंदर्य प्रसाधन आदि हैं। तेल और दरी का कुल मूल्य लगभग 18 करोड़ रुपये होगा।
गौरतलब है कि केवीआईसी ने हाल ही में शुरुआती तौर पर अर्ध सैन्य बलों को शहद, अचार, खाद्य तेल, अगरबत्ती, पापड़, आंवला कैंडी और सूती तौलिए आदि उत्पादों की आपूर्ति की है। इसके अलावा, इस आपूर्ति श्रृंखला में 63 नए उत्पादों को जोड़ने के लिए सूची तैयार की जा रही है।


