केशव प्रसाद मौर्य ने कमल स्टीकर के साथ किया मतदान
यूपी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ सकती है। मौर्य इलाहाबाद में मतदान के वक्त वह जो जैकेट पहनकर पहुंचे थे, उस पर बीजेपी के चुनाव निशान कमल का स्टीकर लगा हुआ था।
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ सकती है। उन पर चुनावी आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है दरअसल 23 फरवरी को अपने गृह नगर इलाहाबाद में मतदान के वक्त वह जो जैकेट पहनकर पहुंचे थे, उस पर बीजेपी के चुनाव निशान कमल का स्टीकर लगा हुआ था।
केशव प्रसाद मौर्य न सिर्फ इसी कमल सिंबल के साथ पोलिंग सेंटर में दाखिल हुए थे, बल्कि उन्होंने इसी स्टीकर के साथ वोटिंग भी की थी। इस मामले में विपक्ष की शिकायत के बाद इलाहाबाद के डीएम संजय कुमार ने मौर्य के खिलाफ मजिस्ट्रेट जांच बिठाई है।
इस जांच की रिपोर्ट सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस पूरे मामले पर केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि वह अपनी गलती मानते हैं, लेकिन उन्होंने जान-बूझ कर कुछ भी ऐसा नहीं किया। अब चुनाव आयोग जो चाहे वो कार्रवाई कर सकता है।


