केशव प्रसाद मौर्य ने कहा -साधु की कोई जाति नहीं होती
अखिलेश यादव के परिवारवाद की वजह से गोरक्षपीठाधीश्वर बनने सम्बन्धी आरोप पर कड़ा एेतराज जताते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि साधु की कोई जाति नहीं होती।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवारवाद की वजह से गोरक्षपीठाधीश्वर बनने सम्बन्धी आरोप पर कड़ा एेतराज जताते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि साधु की कोई जाति नहीं होती।
मौर्य ने कहा कि सपा अध्यक्ष का आरोप है कि गोरखपुर के गोरक्षपीठ के महंत रहे दिवंगत अवैद्यनाथ जी के योगी आदित्यनाथ नजदीकी रिश्तेदार हैं इसलिये वह गोरक्षपीठाधीश्वर बने।
वास्तव में उनका आरोप निराधार है क्योंकि यह सभी जानते हैं कि साधु की कोई जाति नहीं होती है। सन्यासी सिर्फ सन्यासी होता है। सन्यासी पर परिवारवाद का आरोप लगाना न सिर्फ अनुचित है बल्कि सनातनियों का अपमान है।
उन्होंने कहा कि परिवारवाद की बात जब भी आयेगी तो अव्वल नम्बर पर कांग्रेस होगी और दूसरे नम्बर पर सपा। इन दोनो को ही पहले अपने ऊपर कुछ कहना चाहिये।
दोनो ही पार्टियां केवल परिवारवाद पर चल रही हैं। कोई नहीं जानता कि अमित शाह के बाद भाजपा का अध्यक्ष कौन होगा, लेकिन यह सभी जानते थे कि सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी कांग्रेस की कमान संभालेगे। मुलायम सिंह यादव के बाद अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष होंगे।


