केशव प्रसाद मौर्य ने दिया सड़क और पुल निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर बल
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सड़क और पुल के निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर बल दिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सड़क और पुल के निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर बल दिया।
मौर्य ने आज यहां कहा “ सड़क और पुल के निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से न सिर्फ गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि लागत में भी कमी आयेगी।”
लोक निर्माण विभाग और निर्माण निगम के अभियंताओं और ठेकेदारों को संबोधित करते हुये उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क और पुल किसी विकास की रीढ़ होती है।
उत्तर प्रदेश देश की हृदयस्थली है, इस नाते यहां अच्छी सड़क और पुल के निर्माण में पूरी ताकत लगा देनी चाहिये।
निविदा और तकनीक के लिये ‘विश्वकर्मा एप’ और मानीटरिंग के लिये एक अन्य एप के लोकार्पण के मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि काबिल इंजीनियर, अधिकारी अौर ठेकेदारों को पुरस्कृत किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में 15 हजार किमी सड़क का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा राजमार्गाें और जिलों की 8600 किमी सड़कों की मरम्मत की जायेगी। उन्होंने कहा कि नवीनतम तकनीक के इस्तेमाल से सड़कों का निर्माण मानसून के दौरान भी किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राजमार्गो के पांच किलामीटर के दायरे में स्थित गांवों को संपर्क मार्ग के जरिये जोड़ा जायेगा।
मौर्य ने कहा “ मैं चाहता हूं कि बजट अनुदान का इस्तेमाल छह महीनों के भीतर होना चाहिये ताकि सरकार से और धन की मांग की जा सके। ”
उन्होने सेतु निगम के इंजीनियरों से कहा कि उन्हे राज्य में पुलों से संबधित पूरा ब्योरा 15 जून के भीतर मिलना चाहिये।


