Top
Begin typing your search above and press return to search.

सबरीमाला केस वेणुगोपाल बोले मंत्री को बचाने के लिए तांत्रिक को बलि का बकरा न बनाएं

कांग्रेस के महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सबरीमाला सोने की चोरी मामले की जांच इस तरह नहीं होनी चाहिए कि केवल तांत्रिक (पुजारी) को दोषी ठहराकर किसी मंत्री को बचा लिया जाए

सबरीमाला केस वेणुगोपाल बोले मंत्री को बचाने के लिए तांत्रिक को बलि का बकरा न बनाएं
X

कांग्रेस महासचिव की चेतावनी जांच निष्पक्ष होनी चाहिए, प्रभावशाली लोगों को न मिले संरक्षण

  • एसआईटी ने तांत्रिक कंटारार राजीव को किया गिरफ्तार अब तक 12 लोग हिरासत में
  • भगवान अयप्पा का सोना चोरी मामला राजनीतिक स्वार्थ और आरोप-प्रत्यारोप से गरमाया माहौल

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस के महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा कि सबरीमाला सोने की चोरी मामले की जांच इस तरह नहीं होनी चाहिए कि केवल तांत्रिक (पुजारी) को दोषी ठहराकर किसी मंत्री को बचा लिया जाए।

उन्होंने चेतावनी दी कि जांच निष्पक्ष होनी चाहिए और इसमें किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति को संरक्षण नहीं मिलना चाहिए।

कांग्रेस और भाजपा दोनों का आरोप है कि सीपीआई (एम) के वरिष्ठ विधायक कडाकम्पल्ली सुरेंद्रन, जो पहले मंत्री रह चुके हैं, उनकी भूमिका की ठीक से जांच होनी चाहिए। दोनों दलों का कहना है कि भले ही एसआईटी ने उनसे पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया हो, लेकिन मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है।

केरल हाई कोर्ट द्वारा शुक्रवार को नियुक्त एसआईटी ने सबरीमाला मंदिर के तांत्रिक कंटारार राजीव को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही इस मामले में अब तक गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

वेणुगोपाल ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) इस पूरे मामले पर लगातार नजर रखे हुए है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सबरीमाला सोने की चोरी में शामिल हर व्यक्ति तक जांच पहुंचनी चाहिए, चाहे उसका पद या राजनीतिक संबंध कुछ भी हों।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले की जांच की दिशा और प्रक्रिया को प्रभावित करने में राज्य सरकार का स्वार्थ जुड़ा हुआ है और वह स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।

यह जोर देते हुए कि कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है, वेणुगोपाल ने कहा कि किसी को भी जवाबदेही से बचने नहीं दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह मामला अभी पुलिस और न्यायिक जांच के अधीन है, इसलिए वह इस आरोप पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते कि तांत्रिक को जानबूझकर फंसाया जा रहा है।

हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि जांच केवल किसी एक व्यक्ति को बलि का बकरा बनाने तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि असली दोषियों तक पहुंचनी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि भगवान अयप्पा का सोना चुराने वालों को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर बचाया गया है और अब मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ नैतिकता की बातें कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि सबरीमाला सोने की चोरी के मामले में भाजपा शुरू से ही चुप रही और अब अचानक आरोप लगाने लगी है। इसी बीच, जांच के तहत एसआईटी की एक टीम शनिवार को चेन्गनूर में तांत्रिक के घर पर नियमित जांच के लिए पहुंची।

इससे पहले दिन में तांत्रिक को, जिसे यहां स्पेशल सब-जेल में रखा गया था, बेचैनी की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it