Top
Begin typing your search above and press return to search.

कश्मीर में केरान मार्ग खुला, माछिल, कर्नाह अभी भी बंद

जम्मू-कश्मीर में हिमपात के कारण सड़कों पर जमे बर्फ एवं फिसलन भरी स्थिति के कारण पिछले पांच दिनों से बंद कुपवाड़ा से सीमावर्ती केरान शहर के बीच सड़क यातायात सोमवार को फिर से शुरू हो गया।

कश्मीर में केरान मार्ग खुला, माछिल, कर्नाह अभी भी बंद
X

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में हिमपात के कारण सड़कों पर जमे बर्फ एवं फिसलन भरी स्थिति के कारण पिछले पांच दिनों से बंद कुपवाड़ा से सीमावर्ती केरान शहर के बीच सड़क यातायात सोमवार को फिर से शुरू हो गया।

कुपवाड़ा पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के नियंत्रण रेखा के पास स्थित कई गांव समेत सीमावर्ती शहर कर्नाह और माछिल में सड़कों पर बर्फ जमी हुई तथा फिसलन की स्थिति बनी हुई है जिससे इन शहरों और अन्य दूर दराज इलाकों में पिछले छह दिनों से यातायात बाधित है।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से तीन ओर से घिरे सीमावर्ती गुरेज शहर से जिला मुख्यालय बांदीपोरा तक सड़क संपर्क बाधित है। राजदान दर्रे के पास कई फीट बर्फ होने से इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप है।

उन्होंने कहा कि गत सप्ताह दो से लेकर पांच फीट तक हिमपात होने के कारण अधिकारियों काे नियंत्रण रेखा के पास स्थित कई इलाकों समेत कई दूरदराज क्षेत्रों के मार्गाें को बंद करना पड़ा।

जिला प्रशासन अत्याधुनिक मशीनों एवं कर्मचारियों की मदद से बर्फ हटाने के काम में जुटा हुआ है। कुपवाड़ा-केरान मार्ग पर कल शाम बर्फ हटाने एवं रास्ता साफ कराने का अभियान पूरा कर लिया गया और इस मार्ग पर सोमवार सुबह से यातायात फिर से चालू हो गया।

अधिकारी ने बताया कि इस मार्ग में कुछ स्थानों पर सड़क पर फिसलन की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण चालकों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की गई है ताकि किसी भी हादसे को टाला जा सके।

कुपवाड़ा-माछिल और कुपवाड़ा-कर्नाह पर बर्फ हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। इन मार्गाें पर दोनों ओर से यातायात बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके अलावा तहसील एवं जिला मुख्यालयों से जुड़ने वाले अन्य सड़क मार्गाें पर भी बर्फ हटाने का काम तेजी से की जा रही है।

इस बीच रजदान दर्रे में ताजे हिमपात के कारण बांदीपोड़ा से गुरेज तथा सीमावर्ती अन्य इलाके के विभिन्न मार्ग सोमवार को लगातार छठे दिन भी बंद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it