विश्व कप देखने कतर पहुंचे केरल युवा कांग्रेस प्रमुख, पार्टी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई
विश्व कप देखने कतर पहुंचे केरल युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी परम्बिल के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी बढ़ती जा रही है

तिरुवनंतपुरम। विश्व कप देखने कतर पहुंचे केरल युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी परम्बिल के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी बढ़ती जा रही है। दरअसल, शफी परम्बिल के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था। जिसके बाद से कई पार्टी के कार्यकर्ता केरल की जेलों में बंद हैं। रिपोर्ट के अनुसार, तीन बार विधायक रह चुके शफी परम्बिल कतर में चल रहे विश्व कप को देखने के लिए पहुंचे हैं। युवा कांग्रेस की विभिन्न जिला इकाइयों और अन्य की शिकायतों में उन्होंने पार्टी आलाकमान से कहा है कि परम्बिल को बिना किसी देरी के वापस लाया जाए क्योंकि कई युवा कार्यकर्ता जेलों में थे।
अप्रैल 2021 के विधानसभा चुनावों में पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से जीतने वाले परम्बिल को मेट्रोमैन ई. श्रीधरन ने कड़ी टक्कर दी जो भाजपा उम्मीदवार के रूप में दूसरे नंबर पर रहे थे।


