केरल : 'ऑनर किलिंग' मामले में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार
कोट्टयम ऑनर किलिंग मामले में केविन जोसफ (24) का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले मुख्य आरोपियों से नजदीकी संबंध रखने वाले दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है

कोट्टयम। कोट्टयम ऑनर किलिंग मामले में केविन जोसफ (24) का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले मुख्य आरोपियों से नजदीकी संबंध रखने वाले दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मामले की जांच कर रहे पुलिस महानिरीक्षक विजय साकरे ने संवाददाताओं को बताया कि सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) बीजू और एक पुलिस चालक से पूछताछ की जा रही है।
साकरे ने कहा, "शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों पुलिसकर्मियों के आरोपियों से संबंध हैं।"
ईसाई धर्म अपनाने वाले जोसफ (24) ने नीनू चाको (20) से शादी की थी। नीनू के पिता ईसाई और मां मुस्लिम हैं। नीनू चाको का परिवार इस शादी के खिलाफ था।
नीनू के परिजनों के विरोध के बाद जोसफ ने उसे कोट्टयम में महिला छात्रावास में रहने के लिए भेज दिया था तथा वह खुद अपने रिश्तेदार के यहां चला गया था।
26 मई तो तड़के जोसफ का अपहरण हो गया। सोमवार को कोल्लम में बांध के क्षेत्र में उसका शव मिला जिस पर पीटे जाने के निशान थे। प्राथमिक पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि शायद उसे डुबोकर मारा गया है।
नीनू चाको जब बार-बार फोन करके भी अपने पति से संपर्क नहीं कर पाई तो उसने कोट्टयम पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने हालांकि उससे यह कहकर जाने को कहा दिया कि वह मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के दौरे में व्यस्त है।
बाद में, पुलिस ने हत्या के कथित मुख्य आरोपियों महिला के पिता जॉन चाको और भाई शानू चाको को मंगलवार को गिरफ्तार किया। सोमवार को तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया जो अब न्यायिक हिरासत में हैं।
पिता-पुत्र से बुधवार को पूछताछ की गई।
टीवी चैनलों ने एएसआई और शानू चाको के बीच हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप प्रसारित की है। साकरे ने माना कि इसमें एएसआई की आवाज है।
राज्य कांग्रेस अध्यक्ष एम.एम. हसन ने बुधवार को जोसेफ के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि फिलहाल वह अदालत की निगरानी में जांच की मांग कर रहे हैं।


