निपाह वायरस के बाद अब केरल पर वेस्ट नाइल वायरस संक्रमण का खतरा
केरल के कोझिकोड और मल्लापुरम जिलों में निपाह वायरस से बहुत से लोगों के काल के गाल में समा जाने की घटना के बाद अब यहां वेस्ट नाइल वायरस (डब्ल्यूएनवी) के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है

कोझिकोड। केरल के कोझिकोड और मल्लापुरम जिलों में निपाह वायरस से बहुत से लोगों के काल के गाल में समा जाने की घटना के बाद अब यहां वेस्ट नाइल वायरस (डब्ल्यूएनवी) के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक पावनगड़ निवासी एक महिला रोगी में डब्ल्यूएनवी के संक्रमण का पता चला है । पुणे वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में लैबोरेटरी परीक्षण के बाद इसकी पुष्टि हुई है। पीड़िता का कोझिकोड मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि एतालुर निवासी एक अन्य व्यक्ति के भी डब्ल्यूएनवी से संक्रमित होने की आशंका जतायी गयी है। संक्रमित पक्षियों के जरिए मच्छरों द्वारा फैलने वाले डब्ल्यूएनवी के संक्रमण से व्यक्ति में बुखार, सिरदर्द और उल्टी के लक्षण के साथ त्वचा पर लाल चकते दिखायी पड़ने लगते हैं। उल्लेखनीय है कि मई 2018 में केरल में निपाह के संक्रमण से 17 लोगों की मौत हो गयी थी।


