केरल: मुनाफे में चल रहे सार्वजनिक उपक्रम के निजीकरण का विरोध
केरल के सांसदों ने सरकार पर सार्वजनिक उपक्रमों पर नीतियों के मामले में दक्षिणी राज्य और असम के मामले में दोहरी नीति अपनाने का अारोप लगाया
नयी दिल्ली। केरल के सांसदों ने सरकार पर सार्वजनिक उपक्रमों पर नीतियों के मामले में दक्षिणी राज्य और असम के मामले में दोहरी नीति अपनाने का अारोप लगाया ।
केरल कांग्रेस के जोस के मणि ने आज प्रश्नकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि सरकार एक आेर तो असम की रूग्ण पेपर मिलों के पुनरूोद्धार के लिए मोटा पैकेज दे रही है दूसरी ओर मुनाफे में चल रही केरल के पलक्कड स्थित इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड और कोट्टयम स्थित हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट्स लिमिटेड के निजीकरण का प्रस्ताव कर रही है ।
असम की हिंदुस्तान पेपर मिल के पुनरोद्धार पर कांग्रेस के तरूण गोगोई के पूरक प्रश्न के जवाब में केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्री अनंत गीते ने कहा कि इसके पुनरोद्धार के लिए पैकेज तैयार कर लिया गया है ।
इसे कैबिनेट के पास भेजा गया है और जल्द ही पैकेज की घोषणा की जाएगी । इसके बाद मणि ने पलक्कड स्थित इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड और कोट्टयम जिला स्थित हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड का मामला उठाते हुए कहा कि सरकार मुनाफे में चल रहे इन दोनों उपक्रमों में विनिवेश का प्रस्ताव कर रही है ।
उन्होंने सवाल किया कि यह दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है । इस पर वाम दलों समेत केरल के कई सांसद अपनी सीटों से खडे होकर सरकार से इसका जवाब मांगने लगे । केरल के सांसदाें के शोरशराबे के बीच श्री गीते ने बताया कि इन दोनों उपक्रमों पर अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है ।


