Begin typing your search above and press return to search.
केरल को कोरोना से राहत नहीं, सक्रिय मामले 2.37 लाख के पार
केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों एवं मौत से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है और शुक्रवार को तो सक्रिय मामलों के आंकड़े 2.37 लाख के पार पहुंच गये

तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों एवं मौत से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है और शुक्रवार को तो सक्रिय मामलों के आंकड़े 2.37 लाख के पार पहुंच गये।
इस दौरान कोरोना वायरस के 25,010 नये मामले दर्ज किये गये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 43,34,704 हो गयी तथा 177 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 22,303 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आज इस महामारी से 23,535 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिसके बाद अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 40,74,200 हो गयी है।
राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या कम रहने से सक्रिय मामलों में 775 की वृद्धि के साथ इनकी संख्या 2,37,678 के पार हो गयी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना जांच सकारात्मकता दर 16.53 फीसदी रह गई है।
Next Story


