केरल : कृष्णनकुट्टी ने मंत्री पद की शपथ ली
जनता दल - सेकुलर (जद-एस) नेता के. कृष्णनकुट्टी ने मंगलवार को केरल सरकार में जल संसाधन मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की

तिरुवनंतपुरम। जनता दल - सेकुलर (जद-एस) नेता के. कृष्णनकुट्टी ने मंगलवार को केरल सरकार में जल संसाधन मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। राज्यपाल पी. सदाशिवम ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
जद-एस के वर्तमान अध्यक्ष कृष्णनकुट्टी (74) ने मंगलवार को जद-एस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार इस्तीफा देने वाले मैथ्यू टी. थॉमस का स्थान लिया है।
कांग्रेस की अगुआई वाले विपक्ष ने सबरीमाला मुद्दे पर केरल सरकार के कड़े रुख के विरोध में शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया। मुख्यमंत्री पिनारई विजयन, उनके मंत्रिमंडलीय साथी और सत्तारूढ़ मोर्चे के विधायक समारोह में मौजूद थे।
कार्यक्रम में थॉमस मौजूद थे तथा राज्य में भारतीय जनता पार्टी के एक मात्र विधायक ओ. राजगोपाल भी मौजूद थे।
कांग्रेस से अपना राजनीतिक करियर शुरू करने कृष्णनकुट्टी बाद में जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। चौथी बार विधायक बने कृष्णनकुट्टी पहली बार मंत्री बने हैं।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की अगुआई वाली राज्य सरकार में तीन विधायकों के साथ जद-एस तीसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है।


