केरल सरकार मंत्री से जुड़े़ मामले की जांच कराएगी
केरल सरकार में परिवहन मंत्री ए.के. शशींद्रन ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। सरकार ने इस्तीफा देने वाले दूसरे मंत्री के लिए बनी स्थितियों की जांच कराने का फैसला किया है
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार में परिवहन मंत्री ए.के. शशींद्रन ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। सरकार ने इस्तीफा देने वाले दूसरे मंत्री के लिए बनी स्थितियों की जांच कराने का फैसला किया है। परिवहन मंत्री ए.के.शशींद्रन ने फोन पर एक महिला के साथ अश्लील बातें करने वाला ऑडियो सामने आने के बाद रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया था।
शशींद्रन ने सोमवार सुबह मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से मुलाकात की और उन्हें बताया कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। शशींद्रन ने मीडिया को बताया, "मैंने मुख्यमंत्री को बताया है कि इस मामले में मेरे खिलाफ कई आरोप हैं और वह इसकी जांच का स्वागत करते हैं। मुख्यमंत्री ही जांच की प्रकृति पर फैसला करेंगे।"
वह इसके बाद पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा और गृह सचिव नलिनी नेट्टो से मिले। इस दौरान मंत्री की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की राज्य इकाई की मंगलवार को यहां बैठक होगी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष उजहावुर विजयन के अनुसार, घटनाक्रमों पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा, "हम फैसला करेंगे कि इस संदर्भ में क्या किया जाना है, क्योंकि हमारे पास एक और विधायक थॉमस चांडी हैं। हम वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सहयोगी हैं और मंत्री पद पर दावा पेश करने का हमें अधिकार है।" गौरतलब है कि इसके पहले 2016 में उद्योग मंत्री ई.पी.जयराजन ने भाई-भतीजावाद के आरोपों के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था।


