रोमांचक मुकाबले में केरल ने यूपी को 1 रन से हराया
सुरेश रैना (66) और बल्लेबाज समर्थ सिंह (42) की कड़ी मेहनत के बावजूद उत्तर प्रदेश को विजय हजारे एलीट ग्रुप बी में गुरूवार को केरल के खिलाफ सांस रोक देने वाले मुकाबले में एक रन से पराजय का सामना करना पडा

नई दिल्ली। कप्तान सुरेश रैना (66) और सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह (42) की कड़ी मेहनत के बावजूद उत्तर प्रदेश को विजय हजारे एलीट ग्रुप बी में गुरूवार को केरल के खिलाफ सांस रोक देने वाले मुकाबले में एक रन से पराजय का सामना करना पडा।
एयरफोर्स कांप्लेक्स ग्रांउड में केरल ने पहले खेलते हुये निर्धारित 50 ओवर में 228 रन का स्कोेर खडा किया जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 49.5 ओवर में 227 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। इस मैच के बाद केरल को चार अंक मिले। केरल की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 14 अंकों के साथ ग्रुप में चौथे स्थान पर आ गया है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा।
32वें ओवर तक करीब पांच रन प्रति ओवर की अौसत से संतोषजनक खेल का प्रदर्शन कर रही उत्तर प्रदेश की पारी कप्तान सुरेश रैना के आउट होते ही लड़खड़ा गयी। मध्यक्रम के चार खिलाड़ी मात्र 12 रन जोड़कर पवेलियन लौट गये जिसके बाद केरल के गेंदबाजों ने मैेच पर पूरी तरह शिकंजा कस लिया अौर मैच की एक गेंद शेेष रहते टीम के सर जीत का सेहरा बांध दिया। केरल की ओर से जलज सक्सेना, अक्षय केसी और विनूप शीला मनोहरन ने दो-दो विकेेट चटकाये।
इससे पहले केरल ने टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुये अच्छी शुरूआत की। विष्णु विनोद (31) और जलज सक्सेना (33) के बाद उत्तर प्रदेश ने केरल के दो विकेट जल्दी चटका कर मैच पर गिरफ्त में लेने की पुरजोर कोशिश की मगर वी ए जगदीश (82) ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये टीम को संघर्ष की स्थिति पर वापस ला दिया। सलमान निजार (43) ने उनका भरपूर साथ दिया हालांकि पुछल्ले बल्लेबाजों ने कप्तान को तनिक निराश किया।


