केरल भाजपा नेताओं ने की राजनाथ से माकपा नेता की शिकायत
केरल भाजपा के नेताओं ने आज यहां केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ से मुलाकात की और माकपा के केरल इकाई के सचिव के बालाकृष्ण को उनकी ‘राष्ट्र विरोधी’ टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

नई दिल्ली। केरल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आज यहां केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ से मुलाकात की और मार्क्सवादी कम्युनितस्ट पार्टी (माकपा) के केरल इकाई के सचिव के बालाकृष्ण को उनकी ‘राष्ट्र विरोधी’ टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की ।
भाजपा नेताओं ने कहा कि श्री बालाकृष्ण ने राष्ट्र विरोधी भाषण दिया है। उन्होंने अपने भाषण में कहा “अमेरिका ने चीन को कमजोर करने के लिए जापान, आस्ट्रेलिया तथा भारत के साथ गठजोड़ किया है।’’
उन्होंने कहा कि चीन का पक्ष लेकर माकपा नेता ने साबित कर दिया है कि वह पड़ोसी मुल्क के लिए काम कर रहे हैं। गृहमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए कि माकपा नेता को कहीं चीन से इस तरह के बयान देने के लिए पैसा तो नहीं मिल रहा है।
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकािरणी के सदस्य पी के कृष्णा दास ने आरोप लगाया कि चीन और पाकिस्तान को मिलकर कमजोर करने की साजिश करते हैं तो माकपा उन्हें मदद करती है।


