केन्द्रीय विद्यालय ने जी-20 जनभागीदारी क्रियाकलापों का किया आयोजन
केंद्रीय विद्यालय एसएसजी सीआईएसएफ सूरजपुर में 1 जून से 15 जून तक जी-20 के अंतर्गत जनभागीदारी क्रियाकलापों का आयोजन प्राचार्या प्रियंका त्यागी की अध्यक्षता में आभासी माध्यम से किया गया

ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय विद्यालय एसएसजी सीआईएसएफ सूरजपुर में 1 जून से 15 जून तक जी-20 के अंतर्गत जनभागीदारी क्रियाकलापों का आयोजन प्राचार्या प्रियंका त्यागी की अध्यक्षता में आभासी माध्यम से किया गया। विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं के लिए भिन्न-भिन्न क्रियाकलापों जैसे- नारा लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, कविता गायन प्रतियोगिता, भाषण, प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर जोश व सृजनात्मकता के साथ भाग लिया।
विद्यार्थियों ने माई गवर्नमेन्ट एप्प पर आयोजित विभिन्न क्रियाकलापों जैसे ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी, पोस्टर अपलोड करना, स्पीच विडियो अपलोड करना आदि में भाग लिया तथा प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
गतिविधियों का संचालन विद्यालय की स्नातक शिक्षिकाओं श्रद्धा गौड़ एवम किरण तिवारी ने किया। 14 जून को विद्यालय में मिश्रित प्रणाली द्वारा आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें स्नातक शिक्षिका श्रद्धा गौड़ ने पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को जी-20 के निर्माण, उद्देश्यों, तथा भारत सरकार द्वारा इससे सम्बंधित चलाए गए कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
इसी वेबिनार में सुषमा शर्मा ने विद्यार्थियों एवम अभिभावकों को मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता की आवश्यकता, उद्देश्यों, प्रत्येक आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित लक्ष्यों के विषयों में जागरूक किया गया।


