केेंद्र ने अर्थव्यवस्था को किया पंचर : प्रियंका
देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला जारी है

नई दिल्ली। देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला जारी है। शनिवार को पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी ने कहा 'जीडीपी विकास दर से साफ है कि अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी है। न जीडीपी ग्रोथ है, न रुपए की मजबूती। रोजगार गायब है। अब तो साफ करो कि अर्थव्यवस्था को नष्ट दने की यह किसकी करतूत है?'
ध्यान रहे कि कुछ दिन पहले भी प्रियंका ने इस मुद्दे को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए थे। साथ ही पूछा था कि देश का जो नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई कौन करेगा? इसबीच कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरेजवाला ने भी ट्वीट कर रहा है कि भाजपा सरकार में अर्थव्यवस्था की दुर्दशा हो गई है।
उन्होंने भी पूछा है 'क्या यही है नया भारत?' इसमें उन्होंने पिछली 5 तिमाही में जीडीपी के आकड़ों का भी जिक्र किया है। गौरतलब है कि जीडीपी आंकड़ों में विकास दर सवा छह वर्ष के निचले स्तर पांच प्रतिशत पर आ गई है।'


